पटियाला में सात स्कूलों के 14 अध्यापक और सात विद्यार्थी पाजिटिव, चार स्कूल 48 घंटे के लिए बंद

जिले में शनिवार को 108 कोविड पाजिटिव मामले आए हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि मिली 2198 के करीब रिपोर्टों में से 108 कोविड पाजिटिव आए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 12:19 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 12:19 AM (IST)
पटियाला में सात स्कूलों के 14 अध्यापक और सात विद्यार्थी पाजिटिव, चार स्कूल 48 घंटे के लिए बंद
पटियाला में सात स्कूलों के 14 अध्यापक और सात विद्यार्थी पाजिटिव, चार स्कूल 48 घंटे के लिए बंद

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में शनिवार को 108 कोविड पाजिटिव मामले आए हैं। सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि मिली 2198 के करीब रिपोर्टों में से 108 कोविड पाजिटिव आए हैं, जिसके साथ जिले में पाजिटिव मामलों की संख्या 17,615 हो गई है, मिशन फतेह के अधीन 57 मरीज कोविड से ठीक होने के साथ कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 16435 हो गई है। वहीं आज एक्टिव मामले 652 हैं।

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि आज जिले के सात स्कूलों में से 14 अध्यापक और 07 विद्यार्थियों के साथ कुल 21 कोविड पाजिटिव हैं। इसके उपरांत कलस्टरिग को देखते हुए चार स्कूलों को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने स्कूल मुखियों से अपील की कि वह स्कूलों में कोविड से बचाव के लिए कोविड सावधानियां जैसे मास्क पहनना, बार बार साबुन पानी से हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाकर रखना अपनाई जाए। सेहत विभगा की टीमों ने आज 1650 के करीब कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं, जिसके साथ कुल सैंपल 3,70,470 लिए जा चुके हैं। उनमें जिले के 17,615 पाजिटिव और 3,50,429 नेगेटिव हैं।

यहां से आए कोरोना केस

पटियाला शहर-54

समाना -07, राजपुरा से 18,

ब्लाक भादसों-03,

ब्लाक कालोमाजरा-06,

ब्लाक कौली-13,

ब्लाक दूधनसाधां -01,

ब्लाक हरपालपुर-01

-ब्लाक शुतराना -05 केस हैं।

1068 ने लगवाया टीका

सिविल सर्जन डा. सतिदर सिंह ने बताया कि शनिवार से कोविड टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत जिले में 13 सरकारी और नौ अस्पतालों शनिवार को 1068 व्यक्तियों को टीका लगाया गया है। जिसमें सेहत वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों के अलावा 564 सीनियर सिटीजन भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापक जिनकी फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर रजिस्ट्रेशन शिक्षा विभाग की तरफ से की जा चुकी है उनका कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड टीकाकरण के लिए राजिदरा अस्पताल में हड्डियों की वर्कशाप के सामने वार्ड नंबर-5 में अलग प्रबंध किया है। जहां जाकर शिक्षक टीका लगवा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी