कोरोना वायरस के 477 नए केस मिले, 14 मरीजों ने दम तोड़ा

जिले में आज 14 लोगों की मौत हो गई। अप्रैल में अब तक संक्रमण से 136 लोगों की मौत हो चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 08:00 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 08:00 PM (IST)
कोरोना वायरस के 477 नए केस मिले, 14 मरीजों ने दम तोड़ा
कोरोना वायरस के 477 नए केस मिले, 14 मरीजों ने दम तोड़ा

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में आज 14 लोगों की मौत हो गई। अप्रैल में अब तक संक्रमण से 136 लोगों की मौत हो चुकी है। औसतन रोजाना पांच लोगों की रोजाना संक्रमण से मौत हो रही है। उधर, जिले में रविवार को 477 संक्रमित मिले और एक दिन में सबसे ज्यादा 14 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ जिले में कुल मामले 30493 हो गए हैं और 849 मरीज स्वस्थ होने के साथ ही 26715 लोग ठीक हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 3057 हैं। वहीं अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 726 हो गई है। 477 मामलों में से पटियाला शहर से 364 केस रिपोर्ट हुए हैं।

उधर, सिविल सर्जन सतिंदर सिंह ने कहा कि जिले में रोजाना बढ़ रहे कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए सरकारी और प्रमाणित प्राइवेट कोविड अस्पतालों में में बेड और वेंटीलेटर की सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में बाहरी राज्यों से भी मरीज दाखिल होने आ रहे हैं। किसी को भी लौटाया नहीं जा रहा। वहीं, जिला नोडल अफसर डा. सुमित सिंह ने कहा कि पटियाला के उपकार नगर में लगी माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नया केस नहीं आने के कारण समय पूरा होने पर इसे हटा दिया है। उधर, रविवार को छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहा और जिले में 5953 लोगों ने टीका लगवाया। जिले में अब तक कुल 1,92,723 लोग टीका लगवा चुके हैं। आज यहां लगेंगे कैंप

पटियाला शहर के 4-ए इंडस्ट्रियल एस्टेट सामने डीआईसी आफिस, समाना के वार्ड नंबर 11 मलकाना पत्ती, नाभा के वार्ड नंबर 03 महिला क्लब हरिदास कालोनी, वार्ड नंबर 19 पुरानी सब्जी मंडी, करतार एग्रो, राजपुरा के वार्ड नंबर 22 गुरुद्वारा इस्लामपुर, वार्ड नंबर 28 आंगनबाड़ी केंद्र न्यू दशमेश नगर, हिदुस्तान यूनीलीवर, फैक्ट्री एसआईईएल, पातड़ां के वार्ड नंबर 03 पब्लिक गर्ल•ा स्कूल, वार्ड नंबर 7 शिव मंदिर, घनौर के वार्ड 19 हिदू धर्मशाला, शुतराणा के कोआपरेटिव सोसायटी फतेहमाजरा, मवीकलां, सधारणपुर, दफ्तरी वाला, हामझेड़ी, राधास्वामी भवन ब्रास, ड्रोली, सबसिडरी सेहत केंद्र रुंधा हुआ गला, भादसों के कोआपरेटिव सोसायटी भड़ी पनैचां, बाबरपुर, वार्ड नंबर 2,3,5, दफ्तर नगर पंचायत, राधास्वामी सत्संग भवन घनुड़की, सीएचसी भादसों, ब्लाक कौली के को-आपरेटिव सोसायटी तरखेड़ी जट्टां, रविदास धर्मशाला झिल, दूधनसांधा के सीडी सनौर, कोआपरेटिव सोसायटी बहल, विशाल कार्टेज भुनरहेड़ी, विशाल पेपर इंडस्ट्रीज भुनरहेड़ी, कालोमाजरा के कोआपरेटिव सोसायटी सहेड़ा, हरपालपुर के कोआपरेटिव जारीकपुर, राधास्वामी सतसंग भवन घगर सराय, उंटसर में लगाए जाएंगे। वहीं, 120 के करीब गांवों और सरकारी अस्पतालों व कुछ प्राइवेट अस्पतालों में भी टीके लगेंगे।

chat bot
आपका साथी