कोरोना के133 नए मामले, चार की मौत

पटियाला जिले में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:39 PM (IST)
कोरोना के133 नए मामले, चार की मौत
कोरोना के133 नए मामले, चार की मौत

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। शुक्रवार को संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए हैं जबकि चार मरी•ाों की मौत हुई है। सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि 3200 लोगों की रिपोर्ट आई है जिसमें सबसे अधिक पटियाला शहर के हैं। उनमें पटियाला शहर से 113, नाभा से 3, राजपुरा से 4, समाना से 4, ब्लाक भादसों से 1, ब्लाक कौली से 2, ब्लाक दूधण साधा से 2, ब्लाक कालोमाजरा से 2 और ब्लाक हरपालपुर से 2 केस हैं। इसके साथ पाजिटिव मामलों की संख्या 14,465, मिशन फतेह के अंतर्गत 90 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 13337 ठीक हो गए हैं। आज चार मरी•ाों की मौत हुई है, जिसके साथ कुल मौतें 425 हो गए हैं। अब तक एक्टिव केस 603 है।

पाजिटिव मामलों में पटियाला शहर की गुरुबख्श कालोनी, लहल कालोनी, चरण बाग, राघोमाजरा, प्रोफेसर कालोनी, फूलकियां एन्क्लेव, दशमेश नगर, न्यू आफिसर कालोनी, धालीवाल कालोनी, डीएमडब्ल्यू, गुड़ मंडी, शक्ति कालोनी, मार्कल कालोनी, केसर बाग, प्रताप नगर, सरहंदी गेट, हरमन कालोनी, जगतार नगर, दशमेश नगर, अमन व केसर बाग, प्रताप नगर, सरहंदी गेट, हरमन कालोनी, जगतार नगर, आर्य समाज, विचित्र नगर, माडल, महिदरा कालोनी, पुराना बिशन नगर, बी-टैंक, प्रेम नगर, ईश्वर नगर, फ्रैंडस एन्क्लेव, अर्बन अस्टेट 1, 2, रायल एन्क्लेव, रणजीत विहार, इंद्रापुरी कालोनी आदि कई गांवों से हैं।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि आज चार लोगों की मौत हुई है। जिनमें एक नाभा शहर से बैंक स्ट्रीट की 60 साल की महिला, समाना के चबूतरा साहिब गुरूद्वारा की रहने वाली 70 साल की महिला, राजपुरा की रहने वाली 54 साल की महिला, पटियाला की गुरु तेग बहादुर कालोनी का 70 साल का बुजुर्ग शामिल है। आज सेहत विभाग की टीमों ने 2080 सैंपल लिए हैं।

डा. मल्होत्रा ने बताया कि सेहत विभाग हर शुक्रवार को ड्राइ-डे मनाया जाता है। सेहत विभाग की टीमों ने जिले में 21,831 घरों में जाकर पानी के स्त्रोतों की चेकिग की। चेकिग के दौरान 94 घरों में डेंगू का लारवा मिला जिसे नष्ट करवाया। विभाग ने मकान मालिकों को चेतावनी नोटिस जारी किए हैं। अब तक जिले में 295 डेंगू के केस हैं।

chat bot
आपका साथी