कोविड का एक और डेंगू के 13 नए केस मिले

जिले में बुधवार को डेंगू के 13 और कोविड का एक नया केस मिला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:54 PM (IST)
कोविड का एक और डेंगू के 13 नए केस मिले
कोविड का एक और डेंगू के 13 नए केस मिले

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में बुधवार को डेंगू के 13 और कोविड का एक नया केस मिला। सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढ़ी और जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वीनू गोयल ने बताया कि आज जिले में लगे कैंपों में 2742 नागरिकों ने टीका लगवाया। इसी के साथ जिले में टीका लगवाने वालों की संख्या 1532504 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज जिले में कोविड जांच के लिए करीब 1539 सैंपल लिए। जिले में अब तक 1043814 सैंपल कोविड लिए जा चुके हैं, जिसमें से 48,974 पाजिटिव, 9,93,655 नेगेटिव और पटियाला जिले की करीब 1185 रिपोर्ट आनी बाकी है।

आज मिली 1226 कोविड रिपोर्ट में से एक कोविड पाजिटिव मामला सामने आया है जो पटियाला शहर का है। इसके साथ ही जिले में कोविड पाजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 48,974 हो गई है और मिशन फतेह के तहत एक मरीज के ठीक होने के साथ ही कोविड से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 47589 हो गई है। जिला में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 24 है और जिले में आज किसी भी कोविड पाजिटिव मरीज की मौत नहीं हुई है। डेंगू के 13 नए केस मिले

जिला एपिडिमालोजिस्ट डा. सुमित सिंह ने कहा कि आज जिले में डेंगू के 13 मामले सामने आए, जिनमें से नौ शहरी और चार ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित हैं। इसके साथ ही जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1003 हो गई है। आज यहां लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

एनेक्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, माडल टाउन, एनेक्सी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, त्रिपड़ी, सरकारी राजिदरा अस्पताल, डीएमडब्ल्यू रेलवे में कोविशील्ड और कोवासिन कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। साथ ही पुलिस लाइन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकलीगर बस्ती, बिशन नगर, जुझार नगर, आर्य समाज, सूलर, सिटी ब्रांच, आनंद नगर बी, मोती बाग गुरुद्वारा मोदीखाना के सामने, सब डिवीजन अस्पताल, समाना, नाभा के एमपीडब्ल्यू स्कूल, राजपुरा सिविल अस्पताल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा ब्लाक कौली, भादसों, कालोमाजरा, हरपालपुर, दूधसाधां, शुतराना के अंतर्गत आने वाले गांवों में भी कोविड टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही माता कौशल्या अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और यात्रियों को भी पहली खुराक के 28 दिन बाद कोवशील्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलेगी।

chat bot
आपका साथी