पटियाला जिले में पांच दिन में मिले डेंगू के 12 केस

जिले में रविवार को डेंगू का एक केस सामने आने से कुल केस 18 हो गए हैं

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 11:55 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 11:55 PM (IST)
पटियाला जिले में पांच दिन में मिले डेंगू के 12 केस
पटियाला जिले में पांच दिन में मिले डेंगू के 12 केस

जागरण संवाददाता, पटियाला : जिले में रविवार को डेंगू का एक केस सामने आने से कुल केस 18 हो गए हैं जबकि 12 केस सिर्फ पांच दिन में ही सामने आए हैं। ऐसे में साफ है कि डेंगू के मामले अब ज्यादा आने लगे हैं। सेहत विभाग के मुताबिक डेंगू के केस आने काफी लेट शुरू हुए हैं, क्योंकि सावन महीने के बाद भी बरसाती मौसम जारी है और सुबह व शाम की हलकी ठंड शुरू हो गई है। 2019 व 2020 में डेंगू के केस काफी कम रहे हैं, लेकिन फिर भी सेहत विभाग गंभीर है और हर शुक्रवार को डेंगू की चेकिग जारी है। जिला एपिडिमोलाजिस्ट डा. सुमित सिंह के

पांच साल के केसों पर एक नजर

वर्ष केस मौतें

-2016 -1343- 2

-2017- 2434- 2

-2018 -2332- 2

-2019 -261-2

-2020 - 307 -3

-2021 अब तक 18 केस व एक की मौत ------------------------------------

छह दिन में एक लाख से अधिक ने लगवाया टीका, संख्या 12 लाख से पार सिविल सर्जन डा. प्रिस सोढी और जिला टीकाकरण अफसर डा. वीनू गोयल ने बताया कि रविवार को जिले में कोविड टीकाकरण कैंपों में 7752 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई। इनमें वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने वाले 3465 हैं। अब कोविड टीकाकरण की संख्या 12,01,725 हो गई है। पिछले छह दिनों में एक लाख लोगों ने कोविड टीकाकरण करवाया है।

डा. प्रिस सोढी ने कहा कि 1766 कोविड रिपोर्टों में से दो कोविड पाजिटिव आए हैं और वे दोनों ही पटियाला शहर के हैं। जिसके साथ पाजिटिव मामलों की संख्या 48,864 हो गई है। एक और मरीज कोविड से ठीक होने के कारण ठीक होने वाले कुल मरीज 47,489 हो गए हैं। इस समय एक्टिव मामले 22 हैं और आज भी किसी भी कोविड पाजिटिव की मौत नहीं हुई। सेहत विभाग की टीमों ने रविवार को 894 लोगों के कोविड जांच के लिए सैंपल लिए हैं। अब तक कोविड जांच के लिए 9,37,437 सैंपल लिए हैं जबकि पटियाला के 48,864 पाजिटिव और 8,88,092 नेगेटिव हैं।

chat bot
आपका साथी