तीन स्थानों से 1130 लीटर अवैध लाहन बरामद

सदर पुलिस ने अवैध शराब निकाल कर बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए तीन विभिन्न स्थानों से 1130 लीटर अवैध लाहन बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:02 PM (IST)
तीन स्थानों से 1130 लीटर अवैध लाहन बरामद
तीन स्थानों से 1130 लीटर अवैध लाहन बरामद

संसू, समाना (पटियाला) : सदर पुलिस ने अवैध शराब निकाल कर बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए तीन विभिन्न स्थानों से 1130 लीटर अवैध लाहन बरामद की है। सदर थाना में तैनात सहायक थानेदार जसवंत सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी सहित गांव मरोड़ी के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव मरोड़ी निवासी जामा सिंह अवैध शराब निकाल कर बेचने का कार्य करता है। मौजूदा समय में भी उसने घग्गर नदी के घाट पर अवैध लाहन छिपा कर रखी है। इसके बाद पुलिस पार्टी ने छापामारी की तो वहां से 400 लीटर अवैध लाहन बरामद की। पुलिस ने अवैध लाहन को जब्त कर जामा सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सदर थाना में तैनात सरबजीत सिंह ने बताया वह पुलिस पार्टी सहित गांव रत्नहेड़ी के पास मौजूद थे। तभी पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि गांव मरोड़ी निवासी बिदर सिंह अवैध शराब निकाल कर बेचने का कार्य करता है। सूचना के बाद पुलिस पार्टी ने धोबी घाट पर छापामारी की तो वहां से 350 लीटर अवैध लाहन बरामद की। पुलिस ने अवैध लाहन को कब्जे में लेकर बिदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एक अन्य मामले में सहायक थानेदार पवन कुमार ने बताया वह पुलिस पार्टी सहित गांव सोधेवाल के पास मौजूद थे। इसी दौरान सूचना मिली कि गांव मरोड़ी निवासी परमजीत सिंह अवैध शराब निकाल कर बेचने का कार्य करता है। मौजूदा समय में भी उसने घग्गर नदी के घुमार घाट पर अवैध लाहन छिपा कर रखी हुई है। इसके बाद वहां से 380 लीटर अवैध लाहन बरामद की। पुलिस ने अवैध लाहन को कब्जे में लेकर परमजीत सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी