पटियाला में कोरोना से 10वीं मौत, पांच पॉजिटिव, छह हुए स्वस्थ

पटियाला पटियाला शहर में शनिवार को तोपखाना मोड़ वासी 67 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:03 AM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:10 AM (IST)
पटियाला में कोरोना से 10वीं मौत, पांच पॉजिटिव, छह हुए स्वस्थ
पटियाला में कोरोना से 10वीं मौत, पांच पॉजिटिव, छह हुए स्वस्थ

जागरण संवाददाता, पटियाला : पटियाला शहर में शनिवार को तोपखाना मोड़ वासी 67 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह मौत पटियाला जिला में कोरोना से 10वीं मौत है। उक्त बुजुर्ग को सीने में दर्द की तकलीफ के कारण राजिदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और वहां पर उनकी मौत हो गई। उनका कोरोना टेस्ट करवाने पर वो पॉजिटिव निकले। सेहत विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक उक्त बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है। शनिवार को ही छह लोग तंदरुस्त होकर घरों को भी लौटे।

सिविल सर्जन डा. हरीश मल्होत्रा ने बताया कि शनिवार को 517 सैंपलों की रिपोर्ट आई जिसमें से जिला में छह लोग पॉजिटिव आए। उनमें एक बुजुर्ग की मौत व पांच अन्य हैं। दो लोग बाहरी राज्य से आए हैं और तीन फ्लू लक्षणों के हैं। स्थानीय नाभा गेट में 34 साल की महिला व 18 साल की बेटी जो कुछ समय पहले मालेरकोटला से लौटी हैं, वह पॉजिटिव पायी गई है। अर्बन एस्टेट फेस-दो के 33 साल का व्यक्ति राजस्थान से वापस आया है, त्रिपड़ी टाउन के आनंद नगर एक्सटेंशन की 25 वर्षीय महिला दिल्ली से लौटी है। नाभा से पंचमुखी एरिया का 45 साल का व्यक्ति पॉजिटिव है। राजिदरा अस्पताल के वार्ड से छह लोग ठीक होकर घरों के वापस गए हैं। अब तक 24789 लोगों के सैंपल लिए, 23122 नेगेटिव, 1267 की रिपोर्ट पैंडिग, 10 लोगों की मौत, 185 तंदरुस्त और 161 एक्टिव केस हैं।

chat bot
आपका साथी