पटियाला के 19 सेंटरों में 10 हजार उम्मीदवारों ने दिया टेस्ट

पंजाब पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पटियाला के 19 सेंटरों पर लिखित टेस्ट हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:27 PM (IST)
पटियाला के 19 सेंटरों में 10 हजार उम्मीदवारों ने दिया टेस्ट
पटियाला के 19 सेंटरों में 10 हजार उम्मीदवारों ने दिया टेस्ट

जागरण संवाददाता, पटियाला : पंजाब पुलिस की सिपाही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का पटियाला के 19 सेंटरों पर लिखित टेस्ट हुआ। इन 19 सेंटरों में करीब 10 हजार उम्मीदवार टेस्ट देने पहुंचे थे। डीएसपी हेडक्वार्टर गुरदेव सिंह धालीवाल ने कहा कि दो सेंटरों में एक-एक हजार उम्मीदवारों की टेस्ट देने की क्षमता है, जबकि अन्य जगह पर क्षमता के अनुसार उम्मीदवार बिठाए गए थे। इन सेंटरों पर एसपी व डीएसपी रैंक के करीब 25 अधिकारियों की सुपरविजन थी और 400 से अधिक मुलाजिम सुरक्षा इंतजाम में लगाए गए हैं। इसके अलावा फ्लाइंग स्कवाड की छह टीमें बनाई गई हैं, जो सभी सेंटरों में चेकिग करती रही। फिलहाल अभी तक किसी भी उम्मीदवार को गलत तरीके से पेपर देते हुए नहीं पाया गया है। टेस्ट का शेडयूल सुबह 10 से 12 और तीन से पांच बजे का है और रविवार को भी टेस्ट लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी