कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय 'यंग इंडिया बोल' प्रतियोगिता आयोजित

कुणाल ठाकुर ने प्रथम स्थान कुलजीत सैनी ने द्वितीय वरुण कोहली ने तृतीय रमन शर्मा ने चौथा एवं अमनदीप ने पांचवा स्थान हासिल करके पंजाब स्तरीय प्रतियोगिता की ओर कदम बढ़ाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 05:44 PM (IST)
कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय 'यंग इंडिया बोल' प्रतियोगिता आयोजित
कांग्रेस भवन में जिला स्तरीय 'यंग इंडिया बोल' प्रतियोगिता आयोजित

जागरण संवाददाता, पठानकोट: शनिवार को यूथ कांग्रेस की तरफ से 'यंग इंडिया बोल' के अधीन स्पोक्समैन प्रवक्ता के चुनाव हेतु जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तोषित महाजन की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन कांग्रेस भवन पठानकोट में किया गया। मुख्यातिथि के रूप में इफ्तार अहमद नेशनल स्पोक्समैन आइवाईसी शामिल हुए। जजों की भूमिका रोहित कोहली पंजाब स्पोक्समैन, एडवोकेट कुणाल महाजन तथा तरसेम लक्की ने निभाई। प्रतियोगता में 10 युवाओं ने भाग लिया जिनके विचारों को जज साहिबानों ने पूरी गहणता से सुना तथा इनमें से पांच युवाओं को पंजाब स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

जिला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष तोषित महाजन ने बताया कि प्रतिभागियों ने बढ़ रही महंगाई, बरोजगारी, केंद्र सरकार की नीतियों एवं दिन-प्रतिदिन आसमान छूते जा रहे पैट्रोल-डीजल के मूल्यों में की जा रही बढ़ोत्तरी को लेकर अपने विचार पेश किया। कुणाल ठाकुर ने प्रथम स्थान, कुलजीत सैनी ने द्वितीय, वरुण कोहली ने तृतीय, रमन शर्मा ने चौथा एवं अमनदीप ने पांचवा स्थान हासिल करके पंजाब स्तरीय प्रतियोगिता की ओर कदम बढ़ाया।

मुख्यातिथि इफ्तार अहमद ने विजयी युवाओं को पुष्प मालाएं पहनाकर सम्मानित किया तथा कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्पोक्समैन प्रवक्ताओं का चुनाव करना है। इस मौके पर वीरेन्द्र लक्की प्रेसिडेंट यूथ कांग्रेस पठानकोट, कुलजीत सैनी प्रेसिडेंट यूथ कांग्रेस भोआ, जिला महासचिव वरुण कोहली, योगेश सन्नी, माणिक सोशल मीडिया पठानकोट, शम्मी भगत आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी