सूर्य की अंतिम किरण के साथ ही रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के चिथड़े उड़े

इस अवसर पर श्री रामलीला क्लब की ओर से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के कलाकारों की ओर से भगवान श्री राम लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न मां काली दुर्गा शिवा हनुमान आदि की सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 06:55 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 06:55 PM (IST)
सूर्य की अंतिम किरण के साथ ही रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के चिथड़े उड़े
सूर्य की अंतिम किरण के साथ ही रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के चिथड़े उड़े

संवाद सहयोगी, सुजानपुर : श्री रामलीला क्लब की ओर से स्टेडियम ग्राउंड में प्रधान तरसेम महाजन बजाज की अध्यक्षता में दशहरा मेला आयोजित किया गया। इसमें विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता आशीष कुमार, नगर कौंसिल सुजानपुर की अध्यक्ष अनुराधा बाली, लायन रंजीत सिंह रामगढि़या, डा. एसके रंधावा, काउंसिल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास, राजकुमार गुप्ता उपस्थित हुए। इस अवसर पर श्री रामलीला क्लब की ओर से मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब के कलाकारों की ओर से भगवान श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न मां काली दुर्गा शिवा हनुमान आदि की सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई। सूरज की आखिरी किरण के साथ ही रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतलों को आग के हवाले कर दिया गया। इस अवसर पर दशहरा मेला कमेटी के अध्यक्ष इंजीनियर अजय महाजन, हरसिमरन बाजवा,अनमोल स्पो‌र्ट्स क्लब सुजानपुर के लाइफटाइम अध्यक्ष जसपाल सिंह, पार्षद महिद्र वाली, नगर कौंसिल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास, रजीत सिंह रामगढि़या, पार्षद अश्विनी बंटी, पार्षद पुष्पा देवी, नीतू मन्हास ,रमेश धार,विजय धीमान, रविद्र बब्बू, इंजीनिय विनय कुमार अशोक मेहरा, विकास सकोला,अजय अंश महाजन, कुनाल धिमान्, तरलोक महाजन, महेंद्र पाल, विनय धीमान, राकेश जसरोटिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी