रणजीत सागर झील का लगातार बढ़ रहा जल स्तर

पिछले दिनों मे तेज धूप खिलने और रात के समय बरसात होने के कारण शिवालिक की पहाड़ियों से बर्फ पिघल के कारण रणजीत सागर झील के जल स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 10:16 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 10:16 PM (IST)
रणजीत सागर झील का लगातार बढ़ रहा जल स्तर
रणजीत सागर झील का लगातार बढ़ रहा जल स्तर

संवाद सहयोगी, जुगियाल : पिछले दिनों मे तेज धूप खिलने और रात के समय बरसात होने के कारण शिवालिक की पहाड़ियों से बर्फ पिघल के कारण रणजीत सागर झील के जल स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बांध परियोजना के जीएस एसके सलूजा ने बताया कि बांध परियोजना की टी-1 के लिए झील के जल स्तर को कम किया गया था। 495 मीटर के लेवल तक जा कर गोताखोरों ने निचले स्तर पर सुरंग में जाकर कैमरों से सारी स्थिति का जायजा लिया है। अब उस पर काम पूरा हो चुका है। अब उसको प्लग करने के टेंडर निकाले जाएंगे। जलस्तर में बढ़ोतरी के साथ किसी भी परस्थितियों से निपटने के लिए बांध परियोजना सक्षम है।

14 मई को 502.81 मीटर तक पहुंचा पानी

- 10 मई 2021 को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 502.34 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 5456 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था। परियोजना द्वारा 3433680 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 5524 क्यूसिक पानी छोड़ा।

- 11 मई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 502.37 मीटर था और बांध परियोजना की झील में 4867 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 14033634 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 5524 क्यूसिक पानी छोड़ा।

- 12 मई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 502.46 मीटर पर आ गया। बांध परियोजना की झील मे 5259 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 2289120 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपुर को 2958 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरीये छोड़ा गया।

- 13 मई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल स्तर 502.68 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील मे 6744 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 2269 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरिये छोड़ कर 1868000 यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

- 14 मई 2021 को यही जल स्तर 502.81 पर आ गया है।

chat bot
आपका साथी