बिजली समस्या को लेकर वार्ड 46 के पार्षद ने एक्सईएन को सौंपा मांगपत्र

बिजली बंद की समस्या से जूझ रहे वार्ड 46 के लोगों की समस्याओं को देखते हुए पार्षद स्वर्ण सिंह बांटा शु्क्रवार को एक्सईएन पावरकाम से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:15 PM (IST)
बिजली समस्या को लेकर वार्ड 46 के पार्षद ने एक्सईएन को सौंपा मांगपत्र
बिजली समस्या को लेकर वार्ड 46 के पार्षद ने एक्सईएन को सौंपा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, पठानकोट : बिजली बंद की समस्या से जूझ रहे वार्ड 46 के लोगों की समस्याओं को देखते हुए पार्षद स्वर्ण सिंह बांटा शु्क्रवार को एक्सईएन पावरकाम से मिले। इस दौरान उनके साथ टेलिफोन एडवाइजरी कमेटी सदस्य प्रबोध चंद्र भी थे। उन्होंने एक्सईएन को मांगपत्र सौंपकर बिजली लाइन को सिटी के साथ जोड़ने को कहा। पार्षद स्वर्ण बांटा व प्रबोध चंद्र ने बताया कि आए दिन थोड़ी सी हवा चलते ही वार्ड में बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। लोगों को सारी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। इतना ही नहीं रात भर लाइट न आने के कारण अगले दिन पानी की सप्लाई नहीं हो पाती है। इस वजह से घर के सारे काम काज लेट हो जाते हैं। बच्चे स्कूल जाने में लेट हो जाते हैं और काम पर जाने वाले लोग भी देरी से ही काम पर पहुंचते हैं। कइयों की दिहाड़ी काटी ली जाती है। लोगों को इस तरह की कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जिस फीडर से उन्हें बिजली सप्लाई मिलती है वह आर्मी एरिया से निकलती है। इसके इलावा उक्त लाइन के उपर से पेड़ ज्यादा होने के कारण विभाग द्वारा आगामी खतरे को देखते हुए लाइट बंद कर दी जाती है। उक्त समस्याओें के समाधान को लेकर आज एक्सईएन सिटी को मांग पत्र सौंप कर समस्या के समाधान संबंधी कहा गया है। एक्सईएन सिटी गगनदीप भास्कर ने कहा कि उक्त समस्या के समाधान को लेकर संबंधित डिवीजन के एसडीओ से बात कर इसका हल करने के लिए कहा गया है।

chat bot
आपका साथी