व्यापार मंडल ने मांगों को लेकर एमएलए विज को सौंपा मांग पत्र

व्यापार मंडल पठानकोट का शिष्टमंडल प्रधान अमित नैय्यर की अध्यक्षता में एमएलए पठानकोट अमित विज से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 03:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 03:53 PM (IST)
व्यापार मंडल ने मांगों को लेकर एमएलए विज को सौंपा मांग पत्र
व्यापार मंडल ने मांगों को लेकर एमएलए विज को सौंपा मांग पत्र

जागरण संवाददाता, पठानकोट: व्यापार मंडल पठानकोट का शिष्टमंडल प्रधान अमित नैय्यर की अध्यक्षता में एमएलए पठानकोट अमित विज से मिला, जिसमें पंजाब प्रदेश सचिव एलआर सोढी, जिला प्रभारी भारत महाजन, सीनियर मेंबर चाचा वेद प्रकाश, सीनियर वाइस प्रधान इंचार्ज राजेश पुरी, जनरल सेक्रेटरी अरुण गुप्ता, चीफ आर्गेनाइजिग सेक्रेटरी दपिदर सिंह अरोड़ा, सीनियर वाइस प्रधान जसपाल सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी संजीव अरोड़ा ने संयुक्त रूप से एमएलए अमित विज को पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल की तरफ से प्रधान प्यारेलाल सेठ के दिशा निर्देश अनुसार एक मेमोरेंडम सौंपा, जिसमें पंजाब सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स में पांच परसेंट बढ़ोतरी के फरमान का विरोध किया गया। इसके अलावा उन्होंने मांग की कि व्यापारियों का फंसा हुआ पैसा उन्हें दिलाया जाए और बैंक को सुचारू ढंग से चलाया जाए। एमएलए अमित विज ने भरोसा दिलाया कि बहुत आरबीआइ द्वारा इसे का-आपरेटिव बैंक में इमर्ज करने का प्रयास जारी है। इसी के साथ प्रधान अमित नैय्यर ने ट्रेड लाइसेंस फीस पर जो जुर्माना सरकार द्वारा लगाया गया है उसे भी खारिज करने की मांग उठाई गई है। एमएलए विज ने कहा कि सभी मसलों को जल्द सुलझा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी