अवैध कट पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए सौंपा मांगपत्र

मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे बनने के कारण उनका गांव दो भागों में बांटा गया है गांव के बच्चों को स्कूल जाने खेल मैदान जाने लोगों को श्मशानघाट जाने आंगनबाड़ी सेंटर जंजघर जाने सहित सड़क के उस पार पड़ते गांव में जाने के लिए अतिरिक्त सफर कर जाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:40 PM (IST)
अवैध कट पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए सौंपा मांगपत्र
अवैध कट पर हो रही कार्रवाई रोकने के लिए सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी, मलिकपुर: पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर लदपालवा के पास क्रासिग निकालने को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण सोमवार को मलिकपुर स्थित जिलाधीश कार्यालय पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने लदपालवा पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय को मांग पत्र भी सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे बनने के कारण उनका गांव दो भागों में बांटा गया है गांव के बच्चों को स्कूल जाने खेल मैदान जाने लोगों को श्मशानघाट जाने, आंगनबाड़ी सेंटर, जंजघर जाने सहित सड़क के उस पार पड़ते गांव में जाने के लिए अतिरिक्त सफर कर जाना पड़ता है। इसलिए उनकी मांग है कि हाईवे पर बने अवैध कट को न बंद किया जाए।

chat bot
आपका साथी