कन्या की शादी के लिए विद्या एजुकेशन सोसायटी ने दिया राशन

विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी के लिए राशन सामग्री वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 04:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 04:13 PM (IST)
कन्या की शादी के लिए विद्या एजुकेशन सोसायटी ने दिया राशन
कन्या की शादी के लिए विद्या एजुकेशन सोसायटी ने दिया राशन

जागरण संवाददाता, पठानकोट : विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी के नेतृत्व में जरूरतमंद परिवार की कन्या की शादी के लिए राशन सामग्री वितरित की गई। अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसायटी पिछले 25 वर्षों से समाज कल्याण के कार्यों में योगदान देते आ रही है। इसके लिए निरंतर प्रोजेक्ट आयोजित किए जा रहे हैं। कहा कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना है। इसके चलते सोसायटी द्वारा हर महीने जरूरतमंद परिवारों को राशन देने के अलावा कन्याओं की शादी में सहयोग, महिलाओं को सिलाई मशीनें, मरीजों को मेडिकल सहायता एवं बच्चों को छात्रवृत्तियां दी जा रही हैं। इसके अलावा उन्हें किसी भी जरूरतमंद के बारे में पता चलने पर उसकी मदद करने का पूरा प्रयास किया जाता है तथा इस कार्य में सोसायटी सदस्य पूरा साथ दे रहे हैं। इस मौके पर ऊषा पासी, सतीश पासी, प्रतिभा खोसला, डा. एमएल अत्री, अमित पुंज आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी