निश्शुल्क पार्किग स्थल पर दुकानदार सुबह ही लगा देते हैं वाहन, अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोग सड़क किनारे खड़े कर देते हैं वाहन

स्थानीय दुकानदार अपनी मार्केट तथा वाल्मीकि चौक में फ्री पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं लेकिन बाहर से आने वालों के लिए कोई पार्किग स्थल नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:02 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:02 AM (IST)
निश्शुल्क पार्किग स्थल पर दुकानदार सुबह ही लगा देते हैं वाहन, अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोग सड़क किनारे खड़े कर देते हैं वाहन
निश्शुल्क पार्किग स्थल पर दुकानदार सुबह ही लगा देते हैं वाहन, अन्य राज्यों व जिलों से आने वाले लोग सड़क किनारे खड़े कर देते हैं वाहन

जागरण संवाददाता, पठानकोट : शहर को जोड़ने वाली एक ही प्रमुख सड़क एपीके रोड है। उक्त सड़क ही शहर के बाकी प्रमुख बाजारों को जोड़ती है। दोनों ओर बाजार, होटल व माल हैं। साथ लगते हिमाचल प्रदेश व जेएंडके से रोजाना करीब पांच हजार वाहन चालक पठानकोट में आते हैं, जबकि बाहरी क्षेत्रों व सिटी के वाहनों को मिलाकर दो लाख के करीब वाहनों का शहर में आवागमन होता है।

स्थानीय दुकानदार अपनी मार्केट तथा वाल्मीकि चौक में फ्री पार्किंग स्थल पर अपने वाहन खड़े कर देते हैं, लेकिन बाहर से आने वालों के लिए कोई पार्किग स्थल नहीं है। नई पार्किग न बनाए जाने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को मजबूरन अपने वाहन सड़क के किनारे ही पार्क करने पड़ते हैं। इस कारण जहां आमजन को समस्या पेश आ रही है, वहीं ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जाने वाली कार्रवाई से भी लोगों को परेशानी आती है। बात मलिकपुर चौक से लेकर शहर के शनिदेव मंदिर की करें तो उक्त पांच किलोमीटर लंबे रास्ता तय करने में दो पहिया व चौपहिया वाहन चालकों को पंद्रह से बीस मिनट का समय लग जाता है। कारण शहर में लगने वाला जाम है। समस्या को लेकर निगम व जिल प्रशासन को भी सारी जानकारी है परंतु वह कोई ठोस योजना तैयार नहीं कर पा रहा, जिसका खामियाजा शहर में आने वाले वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। फ्री पार्किंग पर स्थानीय दुकानदार सुबह ही लगा देते हैं वाहन

नगर निगम द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वाल्मीकि चौक में निश्शुल्क पार्किग सुविधा दी गई है, लेकिन उक्त पार्किग स्थल पर गांधी चौक एरिया के दुकानदार सुबह ही अपने वाहन पार्क कर जाते हैं। ऐसे में हिमाचल प्रदेश, जेएंडके व अन्य शहरों से आने वाले लोगों को मजबूरन अपने वाहन सड़क के किनारे ही खड़े करने पड़ते हैं, जो आए दिन जाम का कारण बनते हैं। बाजारों के बाहर भी यही हाल

वाल्मीकि चौक के अलावा शहर के प्रत्येक बाजार में भी वाहन पार्क करना मुश्किल है। शहर के विभिन्न बाजारों में बनाई गई पार्किग में भी मार्केट के ही दुकानदारों के वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में खरीदारी करने आए लोगों को भी अपने वाहन मार्केट के बाहर सड़क के किनारे ही खड़ने करने पड़ते हैं। कई बार वाहन चालक दूसरे बाजारों में होते हैं ओर उनके द्वारा खड़े किए गए वाहनों के कारण जाम की स्थिति की पैदा हो जाती है। जिसे सुचारु बनाने में पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।

नई पार्किग के लिए चल रहा है सर्वे: मेयर

उधर, इस संदर्भ में जब मेयर पन्ना लाल भाटिया का कहना है कि शहर में पार्किग की समस्या के समाधान को लेकर निगम अधिकारी सर्वे कर रहे हैं। दो-तीन स्थानों का चयन किया गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में उक्त स्थानों को पार्किंग बनाकर लोगों को पेा आ रही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी