250 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई

कम्युनिटी हाल सुजानपुर में कोरोना वैक्सीन कैंप समाज सेविका पूनम बावा व समाज सेवी अजय अंश महाजन की अध्यक्षता में लगाया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 10:58 PM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 10:58 PM (IST)
250 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई
250 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई

संस, सुजानपुर : कम्युनिटी हाल सुजानपुर में कोरोना वैक्सीन कैंप समाज सेविका पूनम बावा व समाज सेवी अजय अंश महाजन की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें विशेष रूप में नगर कौंसिल उपाध्यक्ष सुरेंद्र मिन्हास उपस्थित हुए। इस अवसर पर 250 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। सुरेंद्र मिन्हास ने लोगों से अपील की है कि लोग मास्क पहनकर आएं और शारीरिक दूरी बनाकर ही अपनी वैक्सीन अपना नंबर आने पर लगवाएं। इस अवसर पर मोहित, सनम, पावन मेहरा, रमन जसरोटिया, गौरव जाट आदि उपस्थित थे। 120 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बमियाल के गांव माखनपुर में जीओजी ब्लाक नरोट जैमल सिंह के प्रधान सूबेदार सतीश कुमार की देखरेख में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में 120 लोगों को कोवीशील्ड का टीका लगाया गया। सतीश कुमार ने कहा कि लोगों को टीका लगाने के लिए जीओजी टीम लगातार जागरूक कर रही है। इस अवसर पर हवलदार जरनैल सिंह, डा दीपाली, आंगनबाड़ी वर्कर व आशा वर्कर भी मौजूद रहे। कथलौर में 75 विद्यार्थियों की करवाई कोरोना जांच

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कथलौर में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के 75 बच्चों की कोरोना जांच करवाई गई। यह जानकारी प्रिसिपल रामपाल ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल की ओर से बच्चों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। वहीं बच्चों को मास्क पहनने के लिए भी कहा जाता है। इस मौके पर लेक्चरर विक्रम सिंह, संजीव कुमार, अश्विनी कुमार आदि उपस्थित थे। पीएचसी बलसुआ 75 लोगों ने लगवाया टीका

पीएचसी बलसुआ में वैक्सीनेशन कैंप जीओजी राममूर्ति सांबल की अध्यक्षता में लगाया गया। जिसमें डाक्टर मदन कुमार व डाक्टर तनवी शर्मा ने बताया कि कैंप में 75 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। जिन लोगों ने पहली डोज लगवा ली है वह समय पर अपनी दूसरी डोज भी लगवाए। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचने के लिए यहां हमें सरकार और प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करना चाहिए, वहीं अपने आसपास के लोगों को ऐसे महामारी के प्रति किसी भी तरह के लक्षण पाए जाने पर तुरंत जांच केंद्र में जाकर समय से जांच करवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी