निमार्ण मजदूरों की जगह टीका लगवाने पहुंचे 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग, निराश लौटे

ाहपुरकंडी टाउनशिप में सोमवार को दूसरी खुराक तथा अन्य 45 साल के ऊपर के 180 लोगों का टीकाकरण किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:54 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:54 PM (IST)
निमार्ण मजदूरों की जगह टीका लगवाने पहुंचे 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग, निराश लौटे
निमार्ण मजदूरों की जगह टीका लगवाने पहुंचे 18 से 44 उम्र वर्ग के लोग, निराश लौटे

संवाद सहयोगी जुगियाल : शाहपुरकंडी टाउनशिप में सोमवार को दूसरी खुराक तथा अन्य 45 साल के ऊपर के 180 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण के दौरान कुछ लोग 18 से 44 उम्र वर्ग के टीका लगाने भी वहां पहुंचे गए, जिन्हें डाक्टरों ने समझाया कि अभी 18 से 44 उम्र वर्ग में आमजन के लिए गाइडलाइंस नहीं आई हैं, सिर्फ निर्माण मजूदरों की वैक्सीनेशन हो रही है। इस संबंध में एसएमओ डा. किरन बाला ने कहा कि अभी तक उनको उच्च अधिकारियों के निर्देश जारी नहीं हुए कि 18 साल से 44 साल के युवा वर्ग को भी वैक्सीन लगाई जाए। निर्देश अनुसार ही कार्य किया जाएगा। वहीं सिविल सर्जन हरविदर सिंह ने कहा कि सोमवार को 18 से 44 साल के निर्माण मजदूरों की वैक्सीनेशन शुरू की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही 18 से 44 साल के लोगों का भी टीकाकरण शुरू किया जाएगा। इधर, लोग बोले- दूसरी खुराक मिस हो गई

वहीं इस दौरान कमल यादव, रवि कुमार, प्रेम सागर, पवन कुमार, अशोक कुमार, रीना देवी, मरीना जमवाल ने बताया कि उन्होंने 12 और 13 मार्च को वैक्सीन लगवाई थी, लेकिन आज उनकी दूसरी खुराक भी मिस हो गई है, क्योंकि अस्पताल में वैक्सीन नहीं है। इस कारण उनको पठानकोट में जाकर दूसरी खुराक लेने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की इस अस्पताल द्वारा पहली खुराक लगाई है उसी के हिसाब से दूसरी खुराक की वैक्सीन मंगवा कर लोगों को राहत दी जाए।

chat bot
आपका साथी