यूबीडीसी नहर के किनारे रे¨लग और लाइट न होने से हो रहे हादसे, प्रदर्शन

पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा कोटली मुगला के समीप हाईवे से अंडरपास जोकि दर्जनों गांव को जाने वाली सर्विस लाइन और यूबीडीसी नहर के किनारे पर रे¨लग और लाइट का प्रबंध न होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:04 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:04 PM (IST)
यूबीडीसी नहर के किनारे रे¨लग और लाइट न होने से हो रहे हादसे, प्रदर्शन
यूबीडीसी नहर के किनारे रे¨लग और लाइट न होने से हो रहे हादसे, प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, नरोट मैहरा

पठानकोट- अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित अड्डा कोटली मुगला के समीप हाईवे से अंडरपास जोकि दर्जनों गांव को जाने वाली सर्विस लाइन और यूबीडीसी नहर के किनारे पर रे¨लग और लाइट का प्रबंध न होने के चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। वहीं अंधेरे और रे¨लग न होने की वजह से यूबीडीसी नहर किनारे कई हादसे भी हो चुके है। इससे गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रयास सोशल वेलफेयर सोसायटी के सीनियर उपप्रधान दीपक मैहरा की अध्यक्षता में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में सोमराज टोनी, सतीश शर्मा, संजीव कुमार, रजीव बब्बू, चुन्नी लाल, सुख¨वदर ¨सह, अमीरचंद, हरपाल ¨सह, सचिन मेहरा, सुखदेव राज, भूपेंद्र ¨सह, बलवीर राज ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से अंडर पास तो बना दिया गया। परंतु अंडर पास बनने के बावजूद भी अभी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है क्योंकि रात्रि के समय अंधेरा होने के कारण यहां पर कई लूट की वारदातें भी हो चुकी है और यूबीडीसी नहर के किनारे रे¨लग ना होने के कारण कई हादसे भी हो चुके हैं परंतु, प्रशासन अपने कुंभकर्ण की नींद से नहीं जाग रहा। उन्होंने कहा कि कई बार जिला प्रशासन से मांग करने के बावजूद भी अभी तक ना तो नहर के किनारे रे¨लग बनाई गई है और ना ही किसी प्रकार की हाईवे अथॉरिटी की ओर से लाइट का बंदोबस्त किया गया है लिहाजा आए दिन कोई ना कोई हादसों का शिकार होता रहता है। लोगों का कहना है कि जिस तरह अड्डा सरना में अंडरपास दिया गया है और वहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की तरफ से लाइटों का भी बंदोबस्त भी किया गया है। उसी प्रकार यहां पर भी रात्रि के समय लाइट का बंदोबस्त किया जाए ताकि करीब दर्जनों गांव से जोड़ने वाला यह रास्ता रात्रि के समय सुनसान पड़ा होता है और अंधेरा होने के कारण लुटेरे व चोरों की तरफ से किसी भी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रशासन से रे¨लग और लाइट का बंदोबस्त करने की मांग क्षेत्र वासियों की तरफ से की जा चुकी है परंतु प्रशासन और नेशनल हाईवे अथॉरिटी अपनी जिम्मेवारी ना समझते हुए एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते रहते हैं। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी और जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि शीघ्र लोगों की इस समस्या का समाधान किया जाए ताकि लोगों को आ रही मुश्किल से निजात दिलाई जा सके।

chat bot
आपका साथी