सीनियर डीओएम की कर्मचारी नीतियों को यूआरएमयू ने कोसा, कहा- अगर रवैया न बदला तो डिवीजनल स्तर पर होगा संघर्ष

सीनियर डीओएम फिरोजपुर की कर्मचारी विरोधी नीतियों के रोष स्वरुप यूआरएमयू ने गेट रैली कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:47 PM (IST)
सीनियर डीओएम की कर्मचारी नीतियों को यूआरएमयू ने कोसा, कहा- अगर रवैया न बदला तो डिवीजनल स्तर पर होगा संघर्ष
सीनियर डीओएम की कर्मचारी नीतियों को यूआरएमयू ने कोसा, कहा- अगर रवैया न बदला तो डिवीजनल स्तर पर होगा संघर्ष

जागरण संवाददाता, पठानकोट: सीनियर डीओएम फिरोजपुर की कर्मचारी विरोधी नीतियों के रोष स्वरुप यूआरएमयू ने गेट रैली कर विरोध जताया। यूनियन के शाखा अध्यक्ष हरजिद्र कुमार के नेतृत्व में आयोजित गेट रैली में उपस्थित सदस्यों ने सीनियर डीओएम के खिलाफ नारेबाजी की। गेट रैली को संबोधित करते हुए ब्रांच सचिव मंगत राम सैनी व असिस्टेंट सेक्रेटरी नारायण ने कहा कि सीनियर डीओएम की नीतियां पूरी तरह से कर्मचारी विरोधी हैं। वह कर्मचारियों व यूनियन द्वारा की जा रही मांगों को पूरी तरह से अनदेखा कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सीनियर डीओएम ने अपने व्यवहार में तबदीली न की तो यूनियन डिवीजनल स्तर पर उनका विरोध करेगी। इसके बावजूद भी बात न बनी तो उनके दौरों का विरोध किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी रेल प्रशासन की होगी। इस मौके पर किरण बाला, दीपक कुमार छिब्बड़, राज कुमार, धर्म सिंह, स्वीडन सरकार, पंकज मिश्रा, अमन कुमार, अतुल कुमार सैनी, चितरंजन, किशोर कुमार, कुलवंत कौर, सुनील कुमार, रूप गिल, दलिद्र सिंह, आदित्य रौहान, शशिकांत राणा, राज कुमार एलके, अमरीश कुमार, संतोष चौधरी, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे। क्या है मांगे

- पठानकोट में लगातार गार्ड बुकिग की गड़बड़ी को ठीक करना ताकि हर गार्ड को अपनी टर्न के उपर मौका मिले।

-एक ही सीनियर नेता की रिफ्यूजल को बार-बार मंजूर करना पर इंसाफ होना चाहिए।

-जितनी भी इन्कवारी यूआरएमयू द्वारा लिखी गई है उसका अभी तक सीनियर डीओएम ने जबाव नहीं दिया। यूनियन उसकी लिखती जबाब मांग रही है।

-जो प्वायंटसमैन का रिजल्ट निकाला है वह सरासर गलत है। जिस पालिसी के मुताबिक 40 का निकाला उसी पालिसी के तहत 106 का भी निकाला जाए।

-भरोली जंक्शन स्टेशन पर पहले की तरह आठ घंटा का रोस्टर चालू किया जाए।

-ओवरटाइम सभी स्टेशनों के प्वायंटसमैन को भी मिलना चाहिए।

chat bot
आपका साथी