रोजगार और कारोबार ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन

कैप्टन सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में लोगों को जो नौकरी देने का वादा किया था उसे पूरा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 11:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 11:30 PM (IST)
रोजगार और कारोबार ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन
रोजगार और कारोबार ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, पठानकोट

कैप्टन सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र में लोगों को जो नौकरी देने का वादा किया था उसे पूरा कर दिया है। अपने डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में कैप्टन सरकार ने रोजगार मेले लगाकर 4 लाख 26 हजार बेरोजगार लड़के/ लड़कियों को रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है जो निरंतर जारी रहेगा। यह बात पेंडू विकास व शहरी विकास मंत्री तृप्त रा¨जद्र ¨सह बाजवा ने बुधवार को जिला सचिवालय में नए बनाए गए रोजगार व कारोबार ब्यूरो कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कही। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी प्रधान अनिल विज, विधायक भोआ जो¨गद्र पाल, एडीसी कुलवंत ¨सह, एसएसपी विवेकशील सोनी, एडीसी बलराज ¨सह, एसडीएम डाक्टर अमित महाजन व सहायक कमिश्नर पिरथी ¨सह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पेंडू विकास मंत्री सरदार तृप्त रा¨जद्र ¨सह बाजवा ने कहा कि आज बहुत एतिहासिक दिन है जिला पठानकोट में रोजगार व कारोबार ब्यूरो कार्यालय खोला गया है। कारोबार ब्यूरो कार्यालय में युवाओं को अपने रोजगार से संबंधित जानकारियां मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार के 22 रोजगार ब्यूरो कार्यालय खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि रोजगार ब्यूरो कार्यालय में एक ही छत के नीचे रोजगार, स्वै रोजगार, विदेशी रोजगार, शिक्षा सहित बाकी ऐसे कार्यों की ट्रे¨नग दी जाएगी जाएगी ताकि युवा अपने पांव पर खड़ा हो सके। रोजगार ब्यूरो कार्यालय का काम काज सही प्रकार से चल सके इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। रोजगार ब्यूरो कार्यालय अधिकारियों के अधीन चलाए जाएंगें जो रोजाना रोजगार के चाहवानों को सरकारी व प्राइवेट सेक्टरों में नौकरी अप्लाई करने के काम में सहायता करेंगे। उन्होंने कहा कि घर-घर रोजगार के तहत 12 से 12 नवंबर तक राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पहले पातशाही श्री गुरु नानक देव जी का 550 प्रकाश उत्सव बड़े स्तर पर मना रही है जो पूरा साल चलता रहेगा। इस दौरान 20 सेल्फ हेल्प ग्रुप के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

chat bot
आपका साथी