अमृतसर रेलवे यार्ड में भरा पानी, दो ट्रेनें कैंसिल

रविवार की रात्रि हुई बारिश के कारण सोमवार को पठानकोट आने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:55 PM (IST)
अमृतसर रेलवे यार्ड में भरा पानी, दो ट्रेनें कैंसिल
अमृतसर रेलवे यार्ड में भरा पानी, दो ट्रेनें कैंसिल

जागरण संवाददाता, पठानकोट

रविवार की रात्रि हुई बारिश के कारण सोमवार को पठानकोट आने वाली दो ट्रेनों को रेलवे ने कैंसिल कर दिया। ट्रेनें कैंसिल होने के कारण अमृतसर से पठानकोट और पठानकोट से अमृतसर जाने वाले यात्रियों को बसों में पांच गुणा अधिक किराया खर्च करना पड़ा। इतना ही नहीं रविवार की रात्रि को पठानकोट से अमृतसर के रास्ते ब¨ठडा जाने व ब¨ठडा से पठानकोट के रास्ते जम्मूतवी जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को वाया मुकेरियां चलाया गया। इस बात की पुष्टि पठानकोट रेलवे के ऑन ड्यूटी डिप्टी स्टेशन सुप¨रटेंडेंट दिलबाग ¨सह ने की। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि हुई तेज बारिश के कारण यहां लंबी दूरी की ट्रेनें भी थोड़ा देरी से पहुंची, वहीं पठानकोट-अमृतसर की एक पैसेंजर व एक एक्स्प्रेस ट्रेन को कैंसिल करना पड़ा। ट्रेनें कैंसिल होने के कारण दैनिक यात्रियों को सोमवार बसों की ओर रुख करना पड़ा। अमृतसर सेक्शन की एक दो पैसेंजर ट्रेनें भी लेट चली।

डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट दिलबाग ¨सह से जब इस मसले पर बात की तो उनका कहना था कि रविवार की देर रात्रि हुई तेज बारिश के कारण अमृतसर रेलवे यार्ड में पानी भर गया। पानी भरने के कारण यहां अमृतसर से सुबह 6:40 बजे चलने वाली ट्रेन नंबर 54613 व पठानकोट से अमृतसर जाने वाली 14634 रावी एक्सप्रेस को मंडल की ओर से कैंसिल कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी