हाईवे से सटे एक किलोमीटर इलाके में दो घंटे के भीतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बहनोई के मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानों, मंदिर और गुरुद्वारा के टूटे ताले

रात करीब 130 बजे सरना में छह दुकानों को अपना निशाना बनाने के बाद चोर जब नरोट पुली पर पहुंचे और वहां पर किराना दुकान के ताले तोड़े लेकिन चोरी करने वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वह वहां से निकल गए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:07 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:07 AM (IST)
हाईवे से सटे एक किलोमीटर इलाके में दो घंटे के भीतर  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बहनोई के मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानों, मंदिर और गुरुद्वारा के टूटे ताले
हाईवे से सटे एक किलोमीटर इलाके में दो घंटे के भीतर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बहनोई के मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानों, मंदिर और गुरुद्वारा के टूटे ताले

जागरण टीम, पठानकोट/सरना : फिल्मी स्टाइल में चोरों ने दो घंटे के एक किलोमीटर के अंदर आते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के बहनोई के मेडिकल स्टोर समेत सात दुकानों, मंदिर व गुरुद्वारा को अपना निशाना बनाया। घटना शहर से सटे कस्बा सरना में मंगलवार की अर्धरात्रि एक बजे की है। रात करीब 1:30 बजे सरना में छह दुकानों को अपना निशाना बनाने के बाद चोर जब नरोट पुली पर पहुंचे और वहां पर किराना दुकान के ताले तोड़े, लेकिन चोरी करने वह कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद वह वहां से निकल गए। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में चोरी करने वाले दो लोग दिख रहे हैं, जिन्होंने अपना चेहरा पूरी तरह से ढका हुआ है।

सरना में एक साथ सात दुकानों को अपना निशाना बनाने की यह पहली घटना है, जिसके बाद व्यापारियों में दहशत है। दुकानदारों का कहना है कि जिन दुकानों को चोरों ने अपना निशाना बनाया है वह बिलकुल नेशनल हाईवे के साथ सटी हैं। लिहाजा, चोरों ने बिना किसी खौफ के घटना को अंजाम दिया जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई प्रकार के सवाल पैदा करता है। घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। सरना व नरोट मेहरा में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वह साथ लगते गांव राजप्रूरा पहुंचे और वहां पर मंदिर व गुरुद्वारा को अपना निशाना बनाया। कई जगह चोरी करने में नाकामयाब रहे चोर

गुरु नानक डेंटल कलीनिक सरना के ताले तोड़ कर तीन हजार रुपये की नकदी उड़ाई। सोनू जनरल स्टोर के ताले तोड़कर दुकान को नुकसान पहुंचाया परंतु कैश नहीं ले पाए। शिवाय लैबोरेटरी के भी चोरों ने ताले तोड़े और अंदर घुसने की कोशिश की परंतु दाखिल नहीं हो पाए। सोनू-मोनू स्वीट्स शाप से एक सिलेंडर, 2 हजार कैश, व एक शुगर चेक करने वाली मशीन ले गए। रिषू फूटवियर के ताले तोड़कर दुकान को नुकसान पहुंचाने की कोशिश। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बहनोई पवन मेडिकल स्टोर के ताले तोड़कर तीन हजार रुपये नकद चोरी किए। नरोट मेहरा पुली पर नोनू किराना स्टोर के ताले तोड़े परंतु अंदर दाखिल नहीं हुए। सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। गुरुद्वारा राजप्रूरा से बीस हजार की नकदी चुराई। शिव मंदिर में गोलक तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बहनोई है मेडिकल स्टोर मालिक

चोरों ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के बहनोई पवन शर्मा के मेडिकल स्टोर को भी अपना निशाना बनाया। स्टोर मालिक पवन शर्मा ने बताया कि वह रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपना मेडिकल स्टोर बंद करके गए थे। सुबह जब दुकान खोली तो ताले टूटे देख कर हैरान हो गए। उन्होंने कहा कि दुकान से तीन हजार पांच सौ रुपये चोरी हुए हैं। बाकी समान को भी उन्होंने छेड़ने की कोशिश की परंतु उसे नहीं चुराया। चोरों ने धार्मिक स्थलों को भी नहीं बख्शा

चोरों ने धार्मिक स्थलों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने गांव राजप्रूरा में मंदिर व गुरुद्वारा को अपना निशाना बनाया। गांव स्थित गुरुद्वारा की गोलक से करीब 20 हजार रुपये चुराए। वहीं जब वे शिव मंदिर में ताला तोड़कर घुसे, लेकिन गोलक तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए। फिलहाल यह बात रहस्य है कि उक्त सभी वारदातों को अंजाम देने वाले अलग-अलग हैं या एक ही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद ही यह साफ हो पाएगा। व्यापार मंडल ने की मुलाजिम तैनात करने की मांग

व्यापर मंडल सरना के प्रधान बलजीत महाजन व महासचिव मनोज सेठी ने कहा कि एक तो पहले ही कोरोना के चलते कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो चुका है। ऐसे में अब थोड़ा बहुत काम शुरू हुआ ही है कि चोरियां शुरू हो गई हैं। लोगों मेंदहशत का माहौल है। त्योहारी सीजन को देखते हुए व्यापार मंडल सरना मांग करता है कि वहां पर रात्रि के वक्त कम से दो मुलाजिमों की तैनाती करे ताकि दोबारा ऐसी घटना घटित न हो सके।

चोर प्रोफेशनल नहीं लगते, शरारती तत्व हो सकते हैं : थाना प्रभारी मंजीत कौर

थाना सदर प्रभारी मंजीत कौर का कहना है कि घटना संबंधी उन्हें जानकारी मिल गई है। दुकानदारों ने थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। प्रथम दृष्टि में ये प्रोफेशनल चोरों का नहीं बल्कि शरारती तत्व लग रहे हैं। पुलिस इसे हलके में नहीं लेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा रात्रि को सरना में पीसीआर कर्मचारी अपनी ड्यूटी निभाते हैं। अब त्योहारी सीजन है ऐसे में पुलिस स्थानीय दुकानदारों से अपील करती है कि वह अपने स्तर पर भी चौंकीदार रखें ताकि भविष्य में शरारती तत्व इस प्रकार की घटना को अंजाम न दे सकें।

chat bot
आपका साथी