ऊंचा बोलने से रोका तो किया दातर से हमला, तीन गंभीर घायल

खानपुर स्थित आहाते के बाहर दो गुटों में ऊंची आवाज में बोलने को लेकर हुए झगड़े में एक गुट के तीन युवक घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 10:26 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jun 2019 10:26 PM (IST)
ऊंचा बोलने से रोका तो किया दातर से हमला, तीन गंभीर घायल
ऊंचा बोलने से रोका तो किया दातर से हमला, तीन गंभीर घायल

संवाद सहयोगी, पठानकोट :

खानपुर स्थित अहाते के बाहर दो गुटों में ऊंची आवाज में बोलने को लेकर हुए झगड़े में एक गुट के तीन युवक घायल हो गए। इस झगड़े में घायल तीनों युवकों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार दौरान दो की हालत गंभीर होने पर प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया। घायलों की पहचान सुभाष सिंह निवासी कोठे मनवाल, सुदक्ष शर्मा निवासी अंदरुन बाजार के रूप में हुई है। जबकि तीसरा घायल गोल्डी निवासी उत्तम गार्डन कॉलोनी का निवासी है। घायलों अनुसार सुभाष की बाजू टूट गई है और हाथ की चार अंगुलियों की नसें कटी हैं। इसके अलावा कान व हाथ पर गहरी चोटें आई हैं। इसी प्रकार सुदक्ष की दो अंगुलियां कटी हैं व पीठ पर दातर लगने से गहरे जख्म आए हैं। जबकि गोल्डी के सिर पर 9 टांके लगे हैं। घायलों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

घायल सुभाष ने बताया कि वह और उसके दो दोस्त खानपुर में अपने भाई से काम के सिलसिले से बातचीत करने गए थे। वहां वह भाई से बातचीत कर रहे थे कि इस दौरान अहाते पर तीन युवक ऊंची-ऊंची आवाज में बहसबाजी कर रहे थे। उन्होंने युवकों से कहा कि थोड़ा धीरे बोलें, वह काम के सिलसिले से बातचीत कर रहे हैं। इसी बात को लेकर भड़के उक्त युवकों ने थप्पड़ जड़ दिया। इससे पहले कि वह कुछ बोल पाते हमलावरों ने दातर से हमला करना शुरू कर दिया। हमले को छुड़वाने आए सुदक्ष शर्मा व गोल्डी पर भी जानलेवा हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। जिसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस थाना में की है। उधर, मामले की जांच कर रहे थाना डिवीजन एक के एएसआइ धर्मपाल ने बताया कि पुलिस ने घायलों की शिकायत के आधार पर तीन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। घायलों की एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी