ट्रैफिक एजुकेशन : ट्रक ड्राइवर गति पर रखें नियंत्रण

एफसीआइ गोदाम सब्जी मंडी में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 04:18 PM (IST)
ट्रैफिक एजुकेशन : ट्रक ड्राइवर गति पर रखें नियंत्रण
ट्रैफिक एजुकेशन : ट्रक ड्राइवर गति पर रखें नियंत्रण

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : एफसीआइ गोदाम सब्जी मंडी में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सेमिनार लगाया। इस सेमिनार के दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार और एएसआइ मनजीत सिंह ने ट्रक ड्राइवरों और स्टाफ को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि ट्रक ड्राइवर ड्राइविग के दौरान वाहन की गति पर नियंत्रण रखें, ओवरलोड कर वाहन न चलाएं और वाहन के सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। वही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क जरूर पहने। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक एजुकेशन सेल की तरफ से जगह-जगह सेमिनार लगाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ताकि होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को टाला जा सके। इस मौके पर सुखदेव सिंह, मोहनलाल, तरसेम लाल, सतविदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी