परिवहन मंत्री ने कल वार्ता के लिए बुलाया, सममस्या हल न हुई तो नौ से हड़ताल पक्की: सुखविंदर सिंह

परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पनबस स्टेट बाडी ने भी उन्हें एक बार और समय दिया है लेकिन चेताया भी है कि अगर उन्हें रेगुलर करने का आदेश जारी न किया गया तो हड़ताल हर हाल में होकर रहेगी। यह बात पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन पठानकोट शाखा अध्यक्ष सुखविद्र सिंह ने आयोजित गेट रैली के दौरान कही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 03:58 PM (IST)
परिवहन मंत्री ने कल वार्ता के लिए बुलाया, सममस्या हल न हुई तो नौ से हड़ताल पक्की: सुखविंदर सिंह
परिवहन मंत्री ने कल वार्ता के लिए बुलाया, सममस्या हल न हुई तो नौ से हड़ताल पक्की: सुखविंदर सिंह

जागरण संवाददाता, पठानकोट : पनबस कर्मियों की अगले सप्ताह से तीन दिन की हड़ताल से पहले परिवहन मंत्री रजिया सुलताना ने पनबस कर्मियों छह अगस्त को वार्ता के लिए बुलाया है ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके। परिवहन मंत्री द्वारा दिए गए निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पनबस स्टेट बाडी ने भी उन्हें एक बार और समय दिया है, लेकिन चेताया भी है कि अगर उन्हें रेगुलर करने का आदेश जारी न किया गया तो हड़ताल हर हाल में होकर रहेगी। यह बात पंजाब रोडवेज पनबस वर्कर यूनियन पठानकोट शाखा अध्यक्ष सुखविद्र सिंह ने आयोजित गेट रैली के दौरान कही। रेगुलर करने की मांग को लेकर पनबस कर्मियों ने चार घंटे तक कामकाज बंद कर अपनी नाराजगी जताई। शाखा सचिव कमल ज्योति ने कहा कि चेतावनी देने के बाद परिवहन मंत्री रजिया सुलताना ने छह अगस्त को पनबस यूनियन को पंजाब भवन में वार्ता के लिए बुलाया है। कहा कि वार्ता यदि समस्या हल हुई तो ठीक, नहीं तो नौ अगस्त से तीन दिवसीय हड़ताल पक्की है। इस अवसर पर चेयरमैन गुरमीत सिंह, उपाध्यक्ष बलवीर सिंह, कुलवीर सिंह, साजन, विजय कुमार, दिलबाग सिह, राकेश कुमार, सरबजीत सिह, राज कुमार, प्रदीप कुमार, अमन कुमार, अनूप कुमार, विक्रांत, अमित कुमार, जरनैल सिंह, लखविदर सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी