फैस्टीवल सीजन के चलते पांच अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक लंबी दूरी की ट्रेनें हुई पैक

ऐसे में सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अपना प्रोग्राम या तो स्थगित करना पड़ रहा है या फिर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 05:08 AM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 05:08 AM (IST)
फैस्टीवल सीजन के चलते पांच अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक लंबी दूरी की ट्रेनें हुई पैक
फैस्टीवल सीजन के चलते पांच अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक लंबी दूरी की ट्रेनें हुई पैक

जागरण संवाददाता, पठानकोट: फेस्टिवल सीजन में पठानकोट व आस-पास के क्षेत्र से अपने घर जाने वालों के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं। कारण दशहरा, दीपावली व छठ पूजा पर घर जाने वालों ने एडवांस में बुकिग करवा रखी है। ऐसे में कटड़ा व जम्मूतवी की पठानकोट के रास्ते देश के विभिन्न राज्यों के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए भारी परेशानियां पैदा हो गई हैं। हालांकि 20 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक ट्रेनों में वेटिग की स्थिति थोड़ी कम है, लेकिन पांच अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी वाली स्थिति है।

ऐसे में सीट न मिलने के कारण यात्रियों को अपना प्रोग्राम या तो स्थगित करना पड़ रहा है या फिर तत्काल टिकट का सहारा लेना पड़ रहा है। श्राद्ध के चलते 20 सिंतबर से तीन अक्तूबर तक कुछ ट्रेनों में सीटें खाली

कटड़ा, जम्मूतवी, उधमपुर सहित पठानकोट से दिल्ली व अन्य प्रदेशों को जाने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनें पांच अक्टूबर से लेकर नवंबर तक पैक हो गई हैं। 20 सितंबर से लेकर तीन अक्टूबर तक कई ट्रेनों में अभी सीट खाली हैं। कारण, इन दिनों में श्राद्ध होने के कारण लोग यात्रा पर नहीं निकलते। इसके बाद नवरात्रे शुरू हो जाएंगे और उसके बाद दीपावली व फिर छठ पूजा है जिस कारण बिहार, उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। यात्री बोले- घर जाना जरूरी, लेकिन सीट नही मिल रही

पठानकोट से मूरी जाने वाले सोनू भारती, कोलकाता जाने वाले प्रबोध चंद्र, निखिल कुमार ने बताया कि उनके परिवार में 27 अक्टूबर को शादी है। सभी अलग-अलग ट्रेनों के लिए बुकिग करवाने के लिए आए थे परंतु सभी में उक्त दिनों की वेटिग हो गई है। कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे को अतिरिक्त ट्रेनें चलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनरल कोच की सुविधा बंद होने के कारण ज्यादा परेशानी हो रही है। यात्रियों ने बताया कि पहले ज्यादातर लोग जनरल क्लास में चले जाते थे, लेकिन अब सभी बुकिंग करवाकर ही जा रहे हैं। एडवांस बुकिग के चलते बन रही ऐसी स्थिति : सीआरएस

पठानकोट सिटी व कैंट के रिजर्वेशन केंद्र के अधिकारियों का कहना है कि विभाग द्वारा लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों को शुरू किया जा चुका है। ऐसे में पठानकोट व अन्य क्षेत्रों से देश के विभिन्न राज्यों में जाने वाले यात्रियों को फेस्टिवल सीजन में वेटिग की स्थिति मिल रही है। कहा कि फेस्टिवल सीजन में नई ट्रेनें शुरू होती हैं तो यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन नई ट्रेनें चलाने का फैसला मुख्यालय द्वारा लिया जाता है।

chat bot
आपका साथी