वाहन चालकों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

शहर की ढांगू रोड पर ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए सोमवार को एएसआइ मनजीत ¨सह और ट्रैफिक मार्शल विजय पासी की ओर से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 12:55 AM (IST)
वाहन चालकों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ
वाहन चालकों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ

संवाद सहयोगी, पठानकोट

शहर की ढांगू रोड पर ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए सोमवार को एएसआइ मनजीत ¨सह और ट्रैफिक मार्शल विजय पासी की ओर से वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों संबंधी जागरूक किया गया। वहीं सड़क के बीचों बीच रस्सी लगाकर ट्रैफिक को दुरुस्त किया। इस दौरान ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक समस्या बहुत गंभीर समस्या है, खासकर जब शहर के बीचो बीच गुजरने वाली नैरोगेज रेल लाइन के फाटक बंद हो जाते हैं तो वाहन चालकों की परेशानी पढ़ जाती है। इस दौरान कई बार देखा गया है कि वाहन चालक एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश करते हुए ट्रैफिक नियमों की परवाह नहीं करते जिसके कारण जाम लगना आम बात हो चुकी है। आज इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए ढांगू रोड पर रेलवे फाटक के पास एक तरफ रस्सी लगाई गई ताकि वाहन चालक एक तरफा ही सड़क का उपयोग कर सकें । इस दौरान एएसआइ मनजीत ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को लेकर ट्रैफिक विभाग गंभीर है और समय-समय पर जागरूकता सेमिनार लगा कर लोगों को ट्रैफिक नियमों प्रति जागरूक किया जाता है। उन्होंने संयुक्त रूप में वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की सख्ती के साथ पालना करने की अपील की। इस मौके पर एएसआई मनजीत ¨सह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, सुरेश बिट्टा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी