ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को व राहगीरों को बताए यातायात नियम

बारठ साहिब में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 06:06 PM (IST)
ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को व राहगीरों को बताए यातायात नियम
ट्रैक्टर-ट्राली चालकों को व राहगीरों को बताए यातायात नियम

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : बारठ साहिब में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया। इस दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार और एएसआइ मंजीत सिंह ने संयुक्त रूप में ट्रैक्टर ट्राली चालकों व राहगीरों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली चालकों को कहा कि कभी भी ओवरलोड कर ड्राइविग न करें ऐसी सूरत में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है वही ड्राइविग के दौरान गति पर भी नियंत्रण रखें। इसी प्रकार उन्होंने राहगीरों को बताया कि वाहन चालक ही नहीं बल्कि राहगीरों को भी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए सड़क पर पैदल चलते समय हमेशा डिवाइडर पर चलें और सड़क पार करते समय पहले सड़क की दोनों तरफ देखें फिर अगर कोई बाहर न आ रहा हो तभी सड़क पार करें। इस मौके पर पीएचजी धर्मपाल, रंजीत सिंह, अंकुर बेदी, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी