ओवरलोडिंग न कर यात्रियों की सुरक्षा रखें ख्याल

मिनी बस स्टैंड पठानकोट में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Mar 2020 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 06:14 AM (IST)
ओवरलोडिंग न कर यात्रियों की सुरक्षा रखें ख्याल
ओवरलोडिंग न कर यात्रियों की सुरक्षा रखें ख्याल

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : मिनी बस स्टैंड पठानकोट में ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया। सेमिनार में सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवराज ने बस चालकों और यात्रियों को ट्रैफिक नियमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोड कर बस न चलाएं वही, सवारी उठाने के लिए बस की जगह-जगह ब्रेक लगा कर अन्य वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न न करें। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर बड़ी से बड़ी सड़क दुर्घटना को टाला जा सकता है इसलिए ड्राइविग के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन जरूर करें। इस मौके पर एएसआइ मंजीत सिंह, पीएचसी विजय कुमार, राजीव सैनी, धर्मवीर, कुलजीत सिंह, नरेश, रमेश कुमार, सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी