ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक

ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से हैप्पी मॉडर्न हाई स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:53 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक
ट्रैफिक नियमों के बारे में किया जागरूक

संवाद सहयोगी, पठानकोट: ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से हैप्पी मॉडर्न हाई स्कूल में ट्रैफिक जागरूकता सेमिनार लगाया गया। सेमिनार में विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देने के लिए विशेष रूप से उपस्थित हुए सेल के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर देवराज ने विद्यार्थियों को बताया कि वाहन चालक ही नहीं बल्कि वाहन में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री को भी ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ओवरलोड वाहन में सफर नहीं करना चाहिए। ऐसे में सड़क दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी प्रकार सड़क पार करते समय पहले सड़क की दोनों तरफ देखें और फिर अगर कोई वाहन न आ रहा हो तभी सड़क पार करें। इस मौके पर एएसआइ मंजीत सिंह, चेयरमैन आशा शर्मा, प्रिसिपल रिशु वाला, जोगिदर, राजन, नीतू, सरिता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी