टैक्सी ड्राइवरों को बताई सरकार की नई गाइडलाइंस के बारे में बताया

ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सागर टैक्सी स्टैंड चक्की पुल पठानकोट में ट्रैफिक सेमिनार लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 03:35 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 03:35 PM (IST)
टैक्सी ड्राइवरों को बताई सरकार की नई गाइडलाइंस के बारे में बताया
टैक्सी ड्राइवरों को बताई सरकार की नई गाइडलाइंस के बारे में बताया

संवाद सहयोगी, मलिकपुर : ट्रैफिक एजुकेशन सेल ने सागर टैक्सी स्टैंड चक्की पुल पठानकोट में ट्रैफिक सेमिनार लगाया। इस सेमिनार के दौरान सेल के इंचार्ज एएसआइ प्रदीप कुमार ने टैक्सी ड्राइवरों को कोविड-19 के चलते सरकार की तरफ से चार पहिया वाहनों के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनका पालन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार की तरफ से चार पहिया वाहनों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके तहत चार पहिया वाहनों में 50 फीसद सवारियां ही सफर कर सकती हैं। इसलिए सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए टैक्सी ड्राइवर 50 फीसद से अधिक सवारियों को सफर न करवाएं। वहीं टैक्सी में बैठे सभी सवारियों का मास्क पहनना अनिवार्य है। एएसआइ प्रदीप कुमार ने टैक्सी ड्राइवरों को कहा कि सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर पुलिस की तरफ से चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसलिए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर जारी की जा रही गाइडलाइन का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। इस मौके पर एएसआइ मंजीत सिंह, विजय सिंह, तरसेम सिंह, जोगिदर, रमेश चंद, गुरमीत सिंह, विजय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी