ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने दूसरे दिन विद्यार्थियों को किया सेमीनार लगाकर किया जागरुक

ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन एवलन ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:11 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:11 PM (IST)
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने दूसरे दिन विद्यार्थियों को किया सेमीनार लगाकर किया जागरुक
ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट ने दूसरे दिन विद्यार्थियों को किया सेमीनार लगाकर किया जागरुक

संवाद सहयोगी,पठानकोट

ट्रैफिक एजुकेशन सेल पठानकोट की तरफ से ड़क सुरक्षा माह के दूसरे दिन एवलन ग‌र्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में एसपी प्रभजोत सिंह विर्क उपस्थित हुए। जिन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जानकारी देते हुए इनका पालन करने के लिए आवाहन किया। प्रभजोत सिंह विर्क ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यह सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी दो पहिया वाहन पर स्कूल आते हैं, वह हेलमेट जरूर पहने और चार पहिया वाहन चलाने वाले सीट बेल्ट का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि हेलमेट हमें सड़क दुर्घटना के दौरान सिर की गंभीर चोट से बचाता है और सीट बेल्ट हमें दुर्घटना के दौरान काफी हद तक सुरक्षित रखती है। ट्रैफिक मार्शल विजय पासी ने विद्यार्थियों को सड़क के किनारे पैदल चलने और सड़क पार करने के नियम बताएं। प्रिसिपल मनजीत मल ने स्कूल में सेमिनार लगाने पर ट्रैफिक एजुकेशन सेल का धन्यवाद किया। इस अवसर पर ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक एजुकेशन सेल के इंचार्ज एएसआई प्रदीप कुमार, एएसआई मनजीत सिंह आदि उपस्थित थे। वीर जवानों की याद में निकाली साइकिल रैली

राइजिग स्टार कोर द्वारा देश के चार बहादुर जवानों को उनके वीरतापूर्ण कार्य के लिए मरणोपरांत वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें नायक मनिदर सिंह, नायक बूटा सिंह, नायक कुलदीप सिंह और राइफलमैन अनिल कुमार जसवाल को को मरणोपरांत सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया है। कार्यक्रम की थीम रिमेम्ब्रिंग आवर हीरोज एंड नटरिग फ्यूचर वारियर्स थी। सैन्य अधिकारी ने बताया कि गुर्ज साइकिल द्वारा ये साइकिल रैली 16 जनवरी को मामून मिलिट्री स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की गई थी जो 19 जनवरी को टीमों ने अमृतसर, लुधियाना और हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) में रहने वाले बहादुर जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। टीमों द्वारा शहीद बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और आगामी पश्चिमी कमान अलंकरण समारोह के लिए जवानों के परिजनों को निमंत्रित किया।

chat bot
आपका साथी