विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी

ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से मनाए जा रहे 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता सेमिनार लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:11 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:11 PM (IST)
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी
विद्यार्थियों को यातायात नियमों की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : ट्रैफिक एजुकेशन सेल की ओर से मनाए जा रहे 32वें सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता सेमिनार लगाया गया। इसमें विशेष तौर पर ट्रैफिक इंचार्ज जगतार सिंह, ट्रैफिक मार्शल विजय पासी, ट्रैफिक एजुकेशन सेल से एएसआइ प्रदीप कुमार, एएसआइ मंजीत सिंह उपस्थित हुए। इस मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आए दिन घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई कीमती जाने जा रही हैं और यह सड़क दुर्घटनाएं वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने से घटित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर किसी का ट्रैफिक नियमों की पालना करना जरूरी है। इसी उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करके विद्यार्थियों और आम लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को ट्रैफिक नियमों की पालना करने के लिए स्वयं जागरूक होने की जरूरत है, क्योंकि यह नियम सबकी सुरक्षा के लिए बनाए गए है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। यह केवल डर से नहीं अपनी सुरक्षा को देखते हुए करें। अगर हम सुरक्षित रहेंगे तो ही एक स्वस्थ्य समाज की भी कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर प्रिसिपल राममूर्ति शर्मा, प्रवीन कुमारी, कमलेश कुमारी, प्रीत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी