व्यापार मंडल ने विधायक को कारोबारी के मौजूदा संकट के बारे में बताया

व्यापार मंडल पठानकोट की नई टीम अध्यक्ष अमित नैय्यर के नेतृत्व में विधायक अमित विज से मिली। विधायक अमित विज ने व्यापार मंडल की नई टीम को शुभकामनाएं दी तथा व्यापार हित के साथ-साथ लोगों की सेवा हेतु कार्य करने के लिए कहा। ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:10 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:10 PM (IST)
व्यापार मंडल ने विधायक को कारोबारी के मौजूदा संकट के बारे में बताया
व्यापार मंडल ने विधायक को कारोबारी के मौजूदा संकट के बारे में बताया

जागरण संवाददाता, पठानकोट : व्यापार मंडल पठानकोट की नई टीम अध्यक्ष अमित नैय्यर के नेतृत्व में विधायक अमित विज से मिली। विधायक अमित विज ने व्यापार मंडल की नई टीम को शुभकामनाएं दी तथा व्यापार हित के साथ-साथ लोगों की सेवा हेतु कार्य करने के लिए कहा। विधायक विज को कारोबार की मौजूदा संकट की स्थिति के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान अध्यक्ष अमित नैय्यर ने कहा कि लाकडाउन के चलते कारोबार पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है, बेशक सरकार की ओर से समय निधार्रित करके दुकानें खोलने की छूट दी गई है, पर इसके बावजूद दुकानों पर बिल्कुल काम न होने के चलते कारोबार प्रभावित हुआ पड़ा है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग ने हमेशा ही समाज भलाई के कार्यों में सरकार का सहयोग किया है तथा कोरोना के गंभीर हालातों में सरकार के नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव हेतु सभी जरूरी एहतियात को बरतते हुए लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं व्यापार मंडल की ओर से आगामी समय में सरकार व प्रशासन के सहयोग से कोविड वैक्सीनेशन कैंप व टेस्ट के कैंप भी लगाने का प्रयास किया जाएगा। इस पर विधायक अमित विज ने कहा कि सरकार को जहां कहीं भी व्यापारियों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो उन्हें पूर्ण विश्वास है कि पठानकोट का व्यापारी वर्ग कोरोना को हराने में सरकार का अवश्य साथ देगा। इस अवसर पर सीनियर उपाध्यक्ष इंचार्ज राजेश पुरी, सीनियर उपाध्यक्ष मनु महाजन, महासचिव अरुण महाजन, कैशियर रमन हांडा, सचिव संजीव अरोड़ा, प्रोजैक्ट चेयरमैन विपिन वर्मा, जतिन वालिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी