भारत बंद आज, पर हमारे लिए तब से बंद है जब बैंक से पैसों की निकासी बंद हो गई थी: बाली

रजत बाली ने कहा कि विधायक अमित विज से पूछा कि आप ने कहा है कि बैंक 24 अक्टूबर से पैसो की निकासी शुरू कर सकेगा। वह विधायक से यह कहना चाहता हूं कि अब क्या हो गया है? सच्चाई सामने लाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:51 PM (IST)
भारत बंद आज, पर हमारे लिए तब से बंद है जब बैंक से पैसों की निकासी बंद हो गई थी: बाली
भारत बंद आज, पर हमारे लिए तब से बंद है जब बैंक से पैसों की निकासी बंद हो गई थी: बाली

जागरण संवाददाता, पठानकोट: हिदू कोआपरेटिव बैंक से पैसों की निकासी बंद होने से नाराज खाताधारकों ने सोमवार को बैंक की मुख्य शाखा के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष रजत बाली ने कहा कि बेशक आज भारत बंद है लेकिन, हमारे लिए तो उसी दिन से बंद है जिस दिन से बैंक से पैसों की निकासी बंद हो गई थी। रजत बाली ने कहा कि विधायक अमित विज से पूछा कि आप ने कहा है कि बैंक 24 अक्टूबर से पैसो की निकासी शुरू कर सकेगा। वह विधायक से यह कहना चाहता हूं कि अब क्या हो गया है? सच्चाई सामने लाए। मौके पर नरेश रैना, सुशील नंदा, अक्षय पुंज, अशवनी शर्मा, वीना कुमारी, भारत भुषण पुरी, धर्म पाल पुरी , किशोर कुर्मा, शाम लाल, नीलकमल बाली, बलबीर सिंह सहित अनेक खाताधारक हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी