धार की पेयजल समस्या के हल के लिए सरकार अलग से फंड दे रही: मंटू

लोगों ने गांव में पानी की समस्या बिजली की कम वोल्टेज के कारण परेशानी बताई। मंटू ने कहा कि धार ब्लाक में पानी की समस्या के हल के लिए पंजाब सरकार की ओर से अलग फंड मुहैया कराया जा रहा है जिससे पानी की पाइपों व मोटर को बदला जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:44 PM (IST)
धार की पेयजल समस्या के हल के लिए सरकार अलग से फंड दे रही: मंटू
धार की पेयजल समस्या के हल के लिए सरकार अलग से फंड दे रही: मंटू

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: गांव सुखनियाल व खुखियाल में हलका इंचार्ज व पूर्व पंजाब कांग्रेस सचिव अमित सिंह मंटू ने लोगो की मुश्किलों को सुना। लोगों ने गांव में पानी की समस्या, बिजली की कम वोल्टेज के कारण परेशानी बताई। मंटू ने कहा कि धार ब्लाक में पानी की समस्या के हल के लिए पंजाब सरकार की ओर से अलग फंड मुहैया कराया जा रहा है, जिससे पानी की पाइपों व मोटर को बदला जाएगा। नीम पहाड़ी क्षेत्र धार में बिजली पानी तथा सड़क की समस्याओं को पहल के आधार पर निपटारा करवाया जा रहा है। इस अवसर पर मखनू शर्मा, मान सिह, पुरूषोतम लाल, मदन लाल, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, बिशंवर दास, कुशल कुमार, संदीप सिंह, रमन कुमार, पुष्पा देवी, पिकी, रजनी बाला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी