पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर के तहत स्कूल में बनवाए चार कमरे

चार कक्षाओं पर साढ़े छब्बीस लाख की लागत आई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य मेहमान के समक्ष देशभक्ति के गीत तथा रंगारंग कार्यक्रम भी उपस्थित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 10:08 PM (IST)
पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर के तहत स्कूल में बनवाए चार कमरे
पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर के तहत स्कूल में बनवाए चार कमरे

जागरण संवाददाता, पठानकोट: पावर ग्रिड कार्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड ने कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिल्टी (सीएसआर) के तहत ढांचागत सहायता प्रदान करते हुए पठानकोट के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धीरा में चार कमरे बनवाए हैं। आरपी शर्मा वरिष्ठ उप महाप्रबंधक सरना ने बताया कि बुधवार को कमरों का लोकार्पण करने हेतु कैलाश राठौर कार्यकारी निदेशक पावरग्रिड उत्तरी क्षेत्र दो विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि इन चार कक्षाओं पर साढ़े छब्बीस लाख की लागत आई है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा मुख्य मेहमान के समक्ष देशभक्ति के गीत तथा रंगारंग कार्यक्रम भी उपस्थित किया गया। मुख्य मेहमान कैलाश राठौर द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।

स्कूल प्रबंधन की तरफ से मुख्य मेहमान कैलाश राठौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिसिपल राजेश कुमार, पी. बिश्वास वरिष्ठ महाप्रबंधक पंजाब, एसके वर्मा वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन), वाइस प्रिसिपल अरुण कुमार, विजयंत जोशी, लखविदर पाल, डीपी स्पो‌र्ट्स वीरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, अजय शर्मा तथा वरिष्ठ सहायक राजेश डोगरा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी