वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की जम्मू-कश्मीर में बिना जांच प्रवेश की मिली मंजूरी

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो रोज ले ली है के लिए प्रवेश खोल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 07:19 PM (IST)
वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की जम्मू-कश्मीर में बिना जांच प्रवेश की मिली मंजूरी
वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों की जम्मू-कश्मीर में बिना जांच प्रवेश की मिली मंजूरी

रणधीर बिट्टा, माधोपुर

जम्मू कश्मीर प्रशासन की ओर से देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले लोगों जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दो रोज ले ली है के लिए प्रवेश खोल दिया गया है। जिसके चलते रोजाना करीब 10,000 लोग जो जम्मू-कश्मीर प्रवेश करते हैं उनका फायदा हुआ है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें पहले की तरह रैपिड टेस्ट करवाना होगा। वहीं नए आदेशों के तहत जिला पठानकोट से रोजाना हजारों मजदूर मिस्त्री दुकानदार एवं अन्य लोगों ने उसे खुशी पाई जारी है। आदेशों के बाद लोगों की ओर से कोरोना वैक्सीन कि दोनों देश लगवाने के लिए भी उत्सुकता देखी जा रही है ताकि उन्हें जम्मू आने जाने में परेशानी ना हो। पिछले वर्ष जम्मू-कश्मीर जाने वालों के लिए जरूरी थी जांच

पिछले वर्ष कोविड-19 के चलते यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा कई महीनों तक बंद रही वहीं एक से दूसरे प्रदेश में प्रवेश बंद कर दिया गया। धीरे-धीरे छूट मिलने के बाद राज्यों का आपसी संपर्क व पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा शुरू हो गई परंतु जेएंडके में प्रवेश करने पर कोविड-19 टेस्ट अभी तक अनिवार्य है। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट (दूसरे राज्यों की सरकारी बस सेवा) अभी तक बहाल नहीं हो पाई है। जेएंडके में प्रवेश करने वालों को प्रवेश द्वार लखनपुर में टेस्ट करवाना जरुरी है। जेएंडके सरकार द्वारा लखनपुर में जिलावाइज टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं जो चौबीस घंटा खुले रहते हैं। दूसरे राज्यों से जाने वाले लोग अपने संबंधित जिला यहां जाना है वहां काउंटर पर जाकर टेस्ट करवाते हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए अभी करना होगा इंतजार

जेएंडके सरकार ने बेशक कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों को लखनपुर में होने वाले कोविड टेस्ट में छूट दे दी है परंतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने पर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया। पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू न होने के कारण लोग केवल अपने व्हीकल के साथ ही प्रवेश कर सकते हैं। दूसरे राज्यों से जेएंडके जाने वाले लोग सरकारी बसों से माधोपुर तक पहुंचते हैं और फिर लखनपुर में टेस्ट करवाकर वहां से जेएंडके की सरकारी बसों के जरिए गंतव्य तक पहुंचते हैं। संस्थाओं ने जताया आभार

यूएफए क्लब थरियाल के महासचिव नरेश कुमार, अशोक कुमार ने कोविड टेस्ट में छूट मिलने पर आभार जताया। कहा कि कोविड टेस्ट में छूट मिलने से लोगों के समय में बचत होगी। इससे पहले बेशक व्यक्ति ने दोनों डोज लगवाई हुई है उसका भी टेस्ट करवाया जाता है। उन्होंने जेएंडके सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेशक नई गाइडलाइन से ही सही जेएंडके में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने की इजाजत दी जाए।

जम्मू-कश्मीर जाने के लिए दिखाना होगा टीकाकरण का सर्टीफिकेट

डीसी कठुआ ने जारी किया है आदेश

डिस्ट्रिक मेजिस्ट्रेट कठुआ (जेएंडके) राहुल यादव ने बीते रविवार को वैक्सीन की दोनो डोज लगवाने वालों के लिए लखनपुर में कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य से छूट देने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद सोमवार को उन्होंने खुद मौका ए मुआयना कर लोगों को बिना टेस्ट के एंट्री संबंधी अधिकारियों से मीटिग भी की थी। आदेश के अनुसार एक भले व्यक्ति ने एक डोज भी लगवाई हो परंतु उसे भी कोविड-19 टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा। कहा कि जेएंडके में प्रवेश करने पर व्यक्ति को हेल्थ विभाग को जारी किया गया सर्टीफिकेट दिखाना होगा।

chat bot
आपका साथी