करियाणा दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास

ब्यानपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ते गांव जंडी में चोर दुकान के ताले तोड़ने में असफल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 05:00 AM (IST)
करियाणा दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास
करियाणा दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास

संवाद सहयोगी, पठानकोट : ब्यानपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत पड़ते गांव जंडी में चोर दुकान के ताले तोड़ने में असफल हुए। ताले तोड़ने की ऊंची आवाज के चलते निकटवर्ती घरों और युवाओं ने उक्त स्थान का घेरा बंदी की पर रात्रि का फायदा उठाकर चोर भागने से सफल रहे। जानकारी देते माया दास पुत्र साई दास वासी जंडी ने बताया की उसने घरोटा रोड किराने की दुकान डाली हुई है। रात को वह दुकान बंद कर घर जल्दी ठंड के चलते चला गया था। जब रात्रि 11, 30 के करीब चोरों ने ठंड का फायदा उठा कर दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया। एक ताले को तोड़ने में वह नाकामयाब रहे दूसरे न टूटने के चलते उन्होंने दीवार तोड़नी शुरू कर दी। ताला तोड़ने की आवाज के चलते निकटवर्ती पड़ोसी व युवाओं ने जागने पर घेराबंदी की।

------

महिला को चकमा देकर पर्स से निकाली पांच हजार की नकदी

संवाद सहयोगी, पठानकोट : सिबंल चौक में एक महिला को चकमा देकर उसके पर्स से पांच हजार रुपये की नकदी उड़ा लिया। महिला ने इसकी शिकायत थाने में नहीं दी है। हिमाचल-प्रदेश निवासी महिला अमिता चौधरी ने बताया कि कि वह बटाला अस्पताल में अपने पिता का मृत्यु सर्टिफिकेट लेने के लिए गई थी। शुक्रवार दोपहर जब वहां से आ रही थी तो इसी दौरान जैसे ही वे बस में सिबल चौंक पहुंची तो उसके पेट में अचानक दर्द होने लगा तो उन्होंने साथ वाली सीट पर बैठे युवक से मदद मांगी। जिस पर युवक ने उन्हें पानी की बोतल लाकर दी तथा उनका बैग सीट के उपर रखने की बात कही। महिला को संदेह है कि जब तक वे कुछ समझ पाती तब तक युवक बैग से पर्स निकाल कर वहां से फरार हो चुका था। शोर मचाने के बाद जब बस में बैठे लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह तब तक वहां से रफूचक्कर हो चुका था। स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू की और आसपास की दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया है। थाना डिवीजन नम्बर- 2 पुलिस के प्रभारी देवेंद्र प्रकाश ने कहा कि फिलहाल शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर इसकी जांच करवाई जाएगी

chat bot
आपका साथी