असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जरूरत: रवि शर्मा

रवि शर्मा ने बताया कि जिस तरह से कुछ असामाजिक तत्व हिदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते आए दिन टिप्पणियां करते हैं उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:59 PM (IST)
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जरूरत: रवि शर्मा
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जरूरत: रवि शर्मा

संवाद सूत्र, मामून : शिवसेना हिद कोर कमेटी चेयरमैन रवि शर्मा की ओर से श्री गुरु गोरखनाथ रामा नाटक क्लब ढांगू पीर पठानकोट में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। रवि शर्मा ने बताया कि जिस तरह से कुछ असामाजिक तत्व हिदू धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते आए दिन टिप्पणियां करते हैं, उनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है। रवि शर्मा ने बताया कि आने वाली दीपावली पर अगर किसी दुकानदार की ओर से देवी-देवताओं के चित्र अंकित पटाखों को बेचा गया तो उसे शिवसेना हिद के विरोध का सामना करना पड़ेगा और उस पर कानूनी तौर पर हिदू भावनाओं को आहत करने का मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।

इस मौके पर क्लब के सदस्य मंजीत मेहरा, मनजीत कौर, हर्ष, दविदर, रोहित, सोमराज ,जतिन, प्रेम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी