थीन डैम वर्कर्स यूनियन सीटीयू ने चीफ इंजीनियर को सौंपा मांग पत्र, कहा- फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की पदौैन्नती के लिए चैनल शुरू किया जाए

रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत थीन डैम वर्कर्ज यूनियन सीटीयू का शिष्टमंडल यूनियन के चेयरमैन नत्था सिंह की अध्यक्षता में चीफ इंजीनियर राम दर्शन सावा को मांग पत्र दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:50 PM (IST)
थीन डैम वर्कर्स यूनियन सीटीयू ने चीफ इंजीनियर को सौंपा मांग पत्र, कहा- फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की पदौैन्नती के लिए चैनल शुरू किया जाए
थीन डैम वर्कर्स यूनियन सीटीयू ने चीफ इंजीनियर को सौंपा मांग पत्र, कहा- फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की पदौैन्नती के लिए चैनल शुरू किया जाए

संवाद सहयोगी जुगियाल: रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत थीन डैम वर्कर्ज यूनियन सीटीयू का शिष्टमंडल यूनियन के चेयरमैन नत्था सिंह की अध्यक्षता में चीफ इंजीनियर राम दर्शन सावा को मांग पत्र दिया। यूनियन के शिष्टमंडल में यूनियन के अध्यक्ष जसवंत संधू, चेयरमैन नत्था सिंह, कार्यालय सचिव जनक राज, सकत्तर सिंह, सुरिद्र सिंह मान, गुरदर्शन सिंह, दर्शन सिंह व अन्य कर्मचारी नेता शामिल थे। शिष्टमंडल ने चीफ इंजीनियर को बताया कि फरवरी माह को उस समय के चीफ इंजीनियर ने बांध परियोजना पर फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की प्रमोशन के लिए एक कमेटी बनाई थी। परंतु अभी तक उसके लिए कुछ नहीं किया गया है। इसके साथ ही बांध परियोजना से सेवामुक्त हो रहे व हो चुके कर्मचारियों को बांध परियोजना की कालोनी में सरकारी आवासों को लीज पर देने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था। परंतु अभी तक उक्त कमेटी ने कुछ भी नहीं किया है। उन्होनें मांग की है कि फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों की पदौैन्नती के लिए शीघ्र चैनल को शुरू किया जाए, लीज पर सरकारी आवास देने के लिए कार्य किया जाए, शिफट भत्ते में बृद्धि की जाए, बर्दी भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, बांध परियोजना में रह रहे कर्मचारियों के लिए बिजली व पानी की सप्लाई को पूरी तरह सही ढंग से कार्य किया जाए, डैम रोड की पूरी रिपेयर की जाए।

इस पर चीफ इंजीनियर आरडी साबा ने शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह उचित मांगों को लागू करने के लिए प्रयास करेगें। इस अवसर पर एसई हैडक्वार्टर नरेश महाजन, एसई व्यास देव, एक्सईएन हेडक्वार्टर हैडक्वाटर लखविद्र सिंह, एक्सईएन एमएम गिल, अनुराग ग्रोवर व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी