अखाड़ों ने निचली बढ़ोई के छिंज मेले का किया वहिष्कार

कमेटी द्वारा मिदा पहलवान के साथ भेदभाव करते हुए उसको छोटे पहलवान से कुश्ती करने को कहा गया जबकि मिदा इस छिंज में माली के हकदार थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 03:56 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 03:56 PM (IST)
अखाड़ों ने निचली बढ़ोई के छिंज मेले का किया वहिष्कार
अखाड़ों ने निचली बढ़ोई के छिंज मेले का किया वहिष्कार

संवाद सहयोगी, मामून: गांव निचली बढ़ोई में वार्षिक छिज मेला करवाया गया, जिसमें पठानकोट के पहलवानों के साथ भेदभाव करने पर जिला पठानकोट के सभी अखाड़ों के पहलवानों ने मेले का बहिष्कार किया। अखाड़ा चक्क माधोसिंह, अखाड़ा हनुमान, अखाड़ा रतन पहलवान दौलतपूर पठानकोट, अखाड़ा एसडी कालेज, अखाड़ा शंकर, अखाड़ा गुरु नानक, अखाड़ा लंबा नाल, अखाड़ा गोल्लबाग के उस्तादों और पहलवानों ने बताया कि गांव निचली बढ़ोई में छिज मेला करवाया गया, जिसमें पठानकोट के पहलवान मिदा को बुलाया था।

कमेटी द्वारा मिदा पहलवान के साथ भेदभाव करते हुए उसको छोटे पहलवान से कुश्ती करने को कहा गया, जबकि मिदा इस छिंज में माली के हकदार थे। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि लोकल पहलवानों को छिज कमेटियां कुश्ती का मौका नहीं दे रही हैं। इस मौके पर रंजू, बाबूराम, विला, पम्मा, सागर पठानिया, मोनी, वरुण विककी, दीपू, मिदा, अंकू हाडा, लक्की, सुरेश, शुभम, कन्नू, पप्पी, मंगू, वोवी, विक्की, शमशेर, गोलू, कालू भटवा, बिट्टू, फारुख, शिबू, जगदीश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी