एक को भंडारा और दो नवंबर को आयोजित होगा मेडिकल कैंप

बैठक में गुरु महाराज के जन्म दिवस 02 नवंबर 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे निश्शुल्क जांच कैंप व एक नवंबर को आयोजित किए जा रहे भंडारे को लेकर चर्चा की गई। कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ आंखों के डाक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ दांतो के डाक्टर एवं लैब टेस्ट की सुविधा मुफ्त दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:17 PM (IST)
एक को भंडारा और दो नवंबर को आयोजित होगा मेडिकल कैंप
एक को भंडारा और दो नवंबर को आयोजित होगा मेडिकल कैंप

जागरण संवाददाता, पठानकोट: कृष्णा मिशन ट्रस्ट उदासीन आश्रम सियाली रोड पठानकोट में परम पूज्य परम आदरणीय 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री शरणानंद जी महाराज के सानिध्य में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कृष्णा मिशन ट्रस्ट के चेयरमैन इंद्रजीत गुप्ता , प्रधान विनोद महाजन, महानिदेशक विजय पासी , सीनियर उपप्रधान राममूर्ति शर्मा, उप प्रधान डाक्टर एमएल अत्री, उप प्रधान डा. गुरबख्श चौधरी उपप्रधान विजय राणा, कैशियर तारा चंद,महासचिव दीपक, आश्रम व्यवस्था से देवेंद्र पाल मंगा विशेष रूप से उपस्थित हुए।

बैठक में गुरु महाराज के जन्म दिवस 02 नवंबर 2021 के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे निश्शुल्क जांच कैंप व एक नवंबर को आयोजित किए जा रहे भंडारे को लेकर चर्चा की गई। कैंप में हड्डी रोग विशेषज्ञ, आंखों के डाक्टर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दांतो के डाक्टर एवं लैब टेस्ट की सुविधा मुफ्त दी जाएगी। क ार्यक्रम में जिलाधीश संयम अग्रवाल, एसएसपी सुरेंद्र लांबा, एसपी मनोज ठाकुर विशेष रूप से इस कैंप में सम्मिलित रहेंगे।

chat bot
आपका साथी