मिनिस्टीरियल स्टाफ ने दूसरे दिन भी जारी रखी कलम छोड़ हड़ताल

इस दौरान अध्यक्ष चरण कमल शर्मा व जिला प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 05:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 05:27 PM (IST)
मिनिस्टीरियल स्टाफ ने दूसरे दिन भी जारी रखी कलम छोड़ हड़ताल
मिनिस्टीरियल स्टाफ ने दूसरे दिन भी जारी रखी कलम छोड़ हड़ताल

संवाद सहयोगी, जुगियाल: रणजीत सागर बांध पर बैराज बांध पर कार्यरत पंजाब स्टेट मिनिस्टीरियल सर्विसेज यूनियन, पंजाब ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन व अन्य कर्मचारी संगठनों की कलम छोड़ हड़ताल चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर दूसरे दिन भी जारी रही। इस दौरान अध्यक्ष चरण कमल शर्मा व जिला प्रधान गुरनाम सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि वेतन में 3.01 की दर से बढ़ोतरी की जाए, चिकित्सा अलाउंस दो हजार रुपये प्रति माह हो, बकाया डीए की किश्तों की घोषणा की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, पुरानी पैंशन योजना को लागू किया जाए, विकास टैक्स को बंद किया जाए तथा भर्ती के समय से ही कर्मचारी को पूरा वेतन दिया जाए। यदि उनकी उचित मांगों का समाधान नहीं किया तो पूरे पंजाब के कर्मचारी संगठन एकजुट हो कर बड़ा प्रदर्शन करने के लिए विवश हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी