सांसद सन्नी देओल के गोद लिए गांव में नहीं हुई नाले की सफाई, लोगों ने किया प्रदर्शन

लोगों ने कहा क्या सांसद ने इसलिए गांव को गोद लिया था कि गंदगी के ढेर लगे रहे और मक्खियां मच्छर बढ़ते रहें? अब तो पूरे गांव में डेंगू का खतरा पैदा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:17 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 04:17 AM (IST)
सांसद सन्नी देओल के गोद लिए गांव में नहीं हुई नाले की सफाई, लोगों ने किया प्रदर्शन
सांसद सन्नी देओल के गोद लिए गांव में नहीं हुई नाले की सफाई, लोगों ने किया प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मामून: सांसद सन्नी देओल द्वारा गोद लिए गए गांव कानपुर के पूर्व सरपंच ओंकार सिंह की अध्यक्षता में लोगों ने रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान राणा सिंह, विजय कुमार, प्रमोद राज, पूर्ण चंद, कृष्ण लाल, ज्ञानचंद, दलबीर सिह, नरेश सिंह, रविद्र सिंह व विनीत कुमार ने बताया कि गांव के मुख्य नाले को उखाड़े हुए दो साल से ऊपर हो चुके हैं। इससे नाले के किनारे घास, जड़ी बूटियां भी उग चुकी हैं। नाले की न तो सफाई करवाई जाती है और ना ही नाले को बनाया जा रहा है। क्या सांसद ने इसलिए गांव को गोद लिया था कि गंदगी के ढेर लगे रहे और मक्खियां मच्छर बढ़ते रहें? अब तो पूरे गांव में डेंगू का खतरा पैदा हो गया है। नाले के साथ ही सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल भी है, जिसमें लगभग 200 के करीब बच्चे पढ़ते हैं। वहीं बीपीईओ का मुख्य भी दफ्तर है। नाले के किनारे पर गांव में बने हुए चार मंदिर भी हैं। मंडी बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन एडवोकेट भानु प्रताप ने इस नाले को बनाने की कोशिश की थी और काम भी शुरू होने लगा था, मगर गांव के सरपंच ने मता डालकर उन्हें कार्य नहीं करने दिया। सरपंच का कहना था कि विधायक दिनेश सिंह बब्बू इस नाले को जल्द ही बनवा देंगे। लोगों ने कहा कि इस नाले की जल्द सफाई करवाकर बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी