देश की जनता सभी सरकारों से है तंग

एनसीपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश मेहता ने एक बैठक का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Jun 2021 10:41 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jun 2021 10:41 PM (IST)
देश की जनता सभी सरकारों से है तंग
देश की जनता सभी सरकारों से है तंग

संवाद सहयोगी, पठानकोट : एनसीपी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश मेहता ने एक बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 18 अक्टूबर 2014 को सरकार ने डीजल पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर इसका बोझ जनता पर डाल दिया था।

उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी, अब कोरोना की मार व किसान आंदोलन। देश की जनता सभी सरकारों से तंग आ चुकी है। इसलिए आने वाले विस चुनावों में एनसीपी पंजाब में अपनी सरकार बनाएगी। झूठे नेताओं पर लगे प्रतिबंध : हिदू सेना

हिदू सेना कार्यालय में डिस्ट्रिक्ट प्रधान राजेंद्र शर्मा द्वारा एक बैठक की गई, जिसमें हिदू सेना के कार्यकर्ता बड़ी मात्रा में शामिल हुए। विनोद चौधरी ने कहा कि इस देश में जितने भी झूठे नेता है उन पर आजीवन चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगे। हर पांच साल के बाद यह सब राजनीतिक पार्टियों और इनके नेता पब्लिक से झूठे वायदे करते हैं और उनको सपने दिखाते है। पांच साल सरकारें बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर चुप रहती है। भारत में एक ऐसा कानून बनना चाहिए कि जो भी सरकार एवं नेता अपने वादे पूरे नहीं कर सके उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए। पेरेंट्स एसो. ने विधायक जोगिद्र पाल को सौंपा ज्ञापन

पेरेंट्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल ने प्रधान चंदन वर्मा व बलविदर सिंह मक्खन की अध्यक्षता में विधायक जोगिदर पाल को ज्ञापन सौंपा। चंदन वर्मा ने बताया कि प्राइवेट स्कूल गरीब परिवारों को लूट रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण कई लोगों की नौकरी जा चुकी है और कई लोगों का व्यापार खत्म हो गया है। मगर प्राइवेट स्कूल वाले गरीबों बच्चों को फीस न देने पर स्कूल से निकाल रहे हैं। इस दौरान जोगिदर पाल ने कहा कि वह एसोसिएशन के साथ हैं और जहां भी उनकी जरूरत होगी वह साथ देंगे। इस मौके पर विजय कुमार, विनोद अत्री, गौरव महाजन, सुशील कुमार, दीवान चंद, शेर सिंह, भगवंत सिंह, सुधीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी