कोविड अपडेट : एक साल की बच्ची सहित 330 पाजिटिव मिले, पांच की मौत

जिले में रविवार को एक साल की बच्ची सहित 330 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं पांच कोरोना पीड़ितों ने दम भी तोड़ दिया है जिनका विभाग कर्मचारियों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं पाजिटिव मरीजों को विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 10:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 10:09 PM (IST)
कोविड अपडेट : एक साल की बच्ची सहित 330 पाजिटिव मिले, पांच की मौत
कोविड अपडेट : एक साल की बच्ची सहित 330 पाजिटिव मिले, पांच की मौत

संवाद सहयोगी, पठानकोट : जिले में रविवार को एक साल की बच्ची सहित 330 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। वहीं, पांच कोरोना पीड़ितों ने दम भी तोड़ दिया है, जिनका विभाग कर्मचारियों की ओर से अंतिम संस्कार कर दिया गया है। वहीं, पाजिटिव मरीजों को विभाग ने आइसोलेट करना शुरू कर दिया है। कोरोना का खौफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मौत का सिलसिला निरंतर जारी है। उधर, 338 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं, जिन्हें सरकार की गाइडलाइन अनुसार डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले का पूरा सेहत विभाग इस महामारी को कंट्रोल करने में जुट चुका है, ऐसे में लोगों को भी इस महामारी को खत्म करने के लिए विभाग का सहयोग करना चाहिए। इन क्षेत्रों से मिले 18 पाजिटिव बच्चे

एक वर्षीय बच्ची मिशन रोड, गांव तारागढ़ की रहने वाली चार वर्षीय बच्ची, भकोटली की रहने वाली 5 वर्षीय बच्ची, फूल प्यारा का रहने वाला 15 वर्षीय युवक, गांव खोबा बारठ साहिब का रहने वाला 13 वर्षीय पांच बच्चे, सरना का रहने वाला 14 वर्षीय युवक, रियाक रतनगढ़ की रहने वाला 15 वर्षीय युवक, 10 वर्षीय चार बच्चियां, 12 वर्षीय बच्ची, 11 वर्षीय बच्ची, 9 वर्षीय बच्चे सहित बाकी अलग-अलग क्षेत्रों के रहने वाले 330 पाजिटिव पाए गए हैं।

.......................

तीन माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए

सिविल सर्जन डा. हरविद्र सिंह ने कहा कि गांव भेगोवाल में 23 पाजिटिव पाए गए, सोमा कंपनी में 32 व हेबट पिडी नरोट जैमल सिंह में छह पाजिटिव पाए जाने पर इसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिले में 2546 कोरोना पाजिटिव केस एक्टिव चल रहे है। वहीं, 302 लोगों की जिले में इस महामारी के चलते मौत भी हो चुकी है। अब तक 14949 लोग पाजिटिव पाए जा चुके है।

.....................

1683 लोगों का हुआ टीकाकरण

जिले में रविवार को कुल 1683 लोगों का टीकाकरण हुआ है। फ्रंट लाइन वारियर्स को पहली डोज 203 व दूसरी डोज 20 लोगों को और 18 से 44 वर्ष तक के 783 लोगों को और 45 साल से ऊपर वाले 677 लोगों का टीकाकरण हुआ है।

सूरज प्रकाश।

chat bot
आपका साथी