पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर दिया मांग पत्र

संवाद सहयोगी सुजानपुर पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से नई पेंशन स्कीम को रद कर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 03:02 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर दिया मांग पत्र
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष कमेटी ने मांगों को लेकर दिया मांग पत्र

संवाद सहयोगी, सुजानपुर: पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति की ओर से नई पेंशन स्कीम को रद करने की मांग को लेकर नगर कौंसिल अध्यक्ष अनुराधा बाली, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मन्हास व पार्षद महेंद्र बाली को मांगपत्र दिया गया। इस मौके पर कन्वीनर रजनीश कुमार, भवानी ठाकुरा, संजीव पठानिया, गौरव प्रसाद, अंकित धीमान, अमित गुप्ता, संजीव शर्मा, संजीव गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए सभी सरकारी कर्मचारियों को सरकार की ओर से नई पेंशन स्कीम दी जा रही है, जो कि कर्मचारी विरोधी है। इस स्कीम में कर्मचारी को किसी भी प्रकार की आर्थिक तथा सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध नहीं है, जो कर्मचारी 25 से 35 वर्ष तक अपनी सेवाएं देंगे उसके बाद नाममात्र पेंशन मिलेगी जिससे रिटायरमेंट के बाद अपनी जिदगी कैसे व्यतीत करेंगे। पंजाब सरकार की ओर से कर्मचारियों से यह वादा किया गया था कि उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा इसके लिए सरकार की ओर से एक सब कमेटी का भी गठन किया गया था, लेकिन अभी तक इस कमेटी की ओर से इस मामले में कुछ नहीं किया गया जबकि सरकार को बने हुए चार वर्ष से ज्यादा समय हो चुका है। जिसके कारण कर्मचारियों में रोष की लहर है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार बिना देरी के नई पेंशन स्कीम को रद्द करके सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दे।

chat bot
आपका साथी