शहीद नायक के यादगारी गेट का विधायक ने रखा नींव पत्थर

ाहीद नायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह सलारिया ने नम आंखों से विधायक जोगिदर पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अजय उनका इकलौता बेटा था उसके शहीद होने के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 07:48 PM (IST)
शहीद नायक के यादगारी गेट का विधायक ने रखा नींव पत्थर
शहीद नायक के यादगारी गेट का विधायक ने रखा नींव पत्थर

संवाद सहयोगी, घरोटा: विधायक जोगिदर पाल ने सेना की 10जैक राइफल यूनिट के शहीद नायक अजय सलारिया की स्मृति को शाश्वत रखने के लिए भीमपुर पुल से गांव चौहाना को जाते लिक रोड़ पर यादगारी गेट का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया। विधायक ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि जिस विधानसभा क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उसने सबसे अधिक शहीद राष्ट्र की बलिवेदी पर कुर्बान किए हैं। आज इनकी याद में इन यादगारी गेटों का निर्माण करवा कर उनके मन को असीम शांति मिल रही है।

वहीं परिषद के महासचिव कुंवर रविदर सिंह विक्की ने विधायक जोगिदर पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहीदों की याद में बनने वाले स्मारक देश की भावी पीढ़ी में राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा पैदा करते हैं। नायक अजय सलारिया ने 17 नवम्बर 2016 को जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में कर्तव्य परायणता से ड्यूटी निभाते हुए शहादत का जाम पिया था।

शहीद नायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह सलारिया ने नम आंखों से विधायक जोगिदर पाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अजय उनका इकलौता बेटा था, उसके शहीद होने के बाद उनका पूरा परिवार टूट गया है। उनकी एक ही इच्छा थी कि उनके जीते जी उनके बेटे की याद में कोई स्मारक बन जाए, आज विधायक जोगिदर पाल ने उनके शहीद बेटे की याद में गेट का नींव पत्थर रख कर उनके रिसते जख्मों पर मरहम लगाया है।

इस अवसर पर डिप्टी डीईओ ठाकुर राजेश्वर सिंह सलारिया, सरपंच बलवान सिंह, वाइस चेयरपर्सन बेवी रानी, ब्लाक प्रधान अवतार सिंह, राणा रजिदर सिंह, रजनीश कुमार बबलू, प्रिसिपल बलबीर, रिकी ठाकुर, सरपंच तरसेम लाल, अजमेर पठानिया,सतनाम सिंह, संजीव रोड़ा, सुरजीत सिंह, सुमन जोशी, जगदीश, कुलदीप सिंह, सूबेदार सुरजीत सिंह, नायब सूबेदार विजय सलारिया, शाम सिंह, रंजीत सलारिया, सुदेश सिंह, बलविदर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी